Shopkeeper Kindness Viral Video: आज के दौर में जहां हर कदम पर मोलभाव और केवल मुनाफे की बात होती है, वहीं कुछ ऐसी खबरें आती हैं जो समाज में भरोसे की लौ जलाए रखती हैं। इंटरनेट पर एक मोबाइल शॉप का वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार की दरियादिली ने सबको भावुक कर दिया है।

वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गरीब परिवार (पति-पत्नी और बच्चा) मोबाइल खरीदने दुकान पर पहुंचता है। उनके पास अपनी मेहनत की कमाई के मुट्ठी भर पैसे थे। परिवार ने अपने बजट के हिसाब से एक फोन पसंद किया। हालांकि, उनके बेटे की नजर दूसरे फोन पर अटकी हुई थी, वो ललचाई निगाह से उस फोन की ओर बार-बार देख रहा था।

ऐसे में दुकानदार ने उन्हें वो फोन दिखाया। पर जब उसकी कीमत चुकाने की बारी आई, तो उनके पास कुछ रुपये कम पड़ रहे थे। पैसे कम होने पर परिवार के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। वे फोन वापस रखने ही वाले थे कि तभी दुकानदार ने कुछ ऐसा किया जो मिसाल बन गया।

चालू स्कूटर पर बच्चों को छोड़ना कितना खतरनाक? वायरल वीडियो देख दहल जाएगा दिल; भूलकर भी न करें ये गलती

दुकानदार ने पैसे गिने और यह जानते हुए भी कि उसका मुनाफा खत्म हो रहा है या उसे अपनी जेब से पैसे भरने पड़ेंगे, उसने वह फोन उस परिवार के हाथ में थमा दिया। जब दुकानदार ने उन्हें कम पैसों में ही फोन सौंप दिया तो उस परिवार और खासकर उस बच्चे की आंखों में जो खुशी और चमक दिखी, उसने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो में छोटे बच्चे की खुशी देखने लायक है, जिसके लिए वह फोन महज एक गैजेट नहीं, बल्कि उसके पिता का सपना था। वीडियो के वायरल होते ही लोग उस दुकानदार की पहचान पूछ रहे हैं ताकि उसे सम्मान दिया जा सके। एक यूजर ने लिखा: “असली अमीर वही है जिसका दिल बड़ा है। इस दुकानदार ने आज करोड़ों रुपये का प्यार कमा लिया है।”

इंसानी बच्चों की तरह झूला झूलते दिखे नन्हे बंदर, वायरल वीडियो देख लोग बोले- हमारे बच्चे तो फोन में बिजी हैं

दूसरे यूजर ने लिखा – इस भाई ने कम पैसे में मोबाइल देकर 10 लाख रुपए की कीमत की खुशी पा ली है। बहुत अच्छा वीडियो। इस वीडियो से सीख यही मिलती है कि अपने से गरीब लोगों की मदद करना चाहिए चाहे आप कितना ही कम पैसे वाले क्यों न हों।

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – शहरी जिंदगी चकाचौंध और लग्जरी लाइफ के बीच ऐसा वीडियो देखकर बहुत सुकून मिलता है। भला हो इस मोबाइल वाले का जिन्होंने मोबाइल के साथ-साथ पैसा तो वापस किया। साथ में उपहार भी दिया। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ने एक बड़ा स्पष्ट मैसेज दिया है – मुनाफा हमेशा पैसों का ही नहीं होता, कभी-कभी घाटा सहकर भी इंसान बड़ा मुनाफा कमा लेता है – किसी की खुशी-दुआ, जो अनमोल है।