Police help pregnant woman Viral Video: सोशल मीडिया पर पुलिस की बर्बरता के वीडियो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन इनदिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आपकी आंखों में आंसू और दिल में सम्मान पैदा कर देगा। मामला एक ऐसी गर्भवती महिला का है जो प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, और एक ऐसे पुलिस जवान का, जिसने कानून के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज भी बखूबी निभाया।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर chalte_phirte098 ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि रात के समय मुंबई पुलिस की टीम नियमित चेकिंग के लिए नाकेबंदी पर खड़ी थी। तभी एक कार को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। कार चला रहा शख्स थोड़े नशे में था।

ऐसे में पुलिस ने उसे रोक दिया। हालांकि, वो इमरजेंसी में गाड़ी लेकर निकला था क्यूंकि उसकी गर्भवति पत्नी को तकलीफ हो रही थी। लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद शख्स परेशान हो गया और बार-बार उन्हें जाने देने का आग्रह करने लगा।

मोर को बड़े लाड से दाने खिलाने लगा छोटा बच्चा, Video Video में दिखा ‘मोरू’ के लिए निःस्वार्थ प्रेम, भर आया यूजर्स का दिल

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बार-बार जाने देने का आग्रह करने के बावजूद पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया और शख्स से कार से बाहर निकलने को कहा। ऐसे में जब शख्स बाहर निकला तो पुलिस जवान खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और शख्स को बैकसीट पर बैठने को कहा।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो में पुलिस को शख्स से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप वीडियो रिकॉर्ड करते रहिए ताकि लोगों को पता चले कि पुलिस का एक चेहरा यह भी है। हम आपकी सेवा के लिए हैं। मैं आपकी पत्नी को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाऊंगा।

किस्मत की मार! ट्रेन में बच्चा लेकर गाना गा रही इस युवती की आवाज में है गजब का दर्द; वायरल वीडियो देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

अब पुलिस जवान की मानवता का यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। वीडियो देख यूजर्स पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “खाकी के अंदर भी एक दिल धड़कता है, सलाम है इन जवानों को।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “अगर हर पुलिसवाला ऐसा हो जाए, तो जनता का नजरिया बदल जाएगा।”

वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – ऐसे ही वीडियो की जरूरत होती है मन बिल्कुल प्रसन्न हो जाता है ऐसा सीन देखकर। बहरहाल, पुलिस की मानवता को दिखाने वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।