पहले ये मामू थे अब मेरे शौहर हैं… सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की को उसके पति और एक बच्चे के साथ देखा जा सकता है। वह वीडियो में दावा कर रही है कि सामने दिख रहा शख्स पहले उसका मामा था और अब उसका शौहर है। वह यह भी कह रही है कि पहले मैं उनसे चॉकलेट मांगा करती थी अब कहते हैं अब तो चेंज कर दो अब तो तुम्हार बच्चा भी है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। कोई इसे मजाक बता रहा है तो कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है।
वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा
पाकिस्तान की इस लड़की का वीडियो वायरल होने पर लोग हंगामा करने लगे। सबने अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने इस बयान को हल्के-फुलके मजाक के रूप में लिया तो कई ने इस बयान को विवादित और आपत्तिजनक बताया। कुछ लोगों का कहना है कि मामा-भांजी का रिश्ता पवित्र होता है, इस तरह के बयान से इस रिश्ता का अपमान करने जैसा है।
कई लोगों ने इस बयान को अश्लील और समाज के मूल्यों के खिलाफ बताया। हालांकि कई लोगों का मानना है कि शादी बेहद निजी मामला है, इसे गलत नजर से देखना सही नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि यह संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों के खिलाफ है।