हरी सब्जी खाना सेहत के लिए फायदेमंद है, डॉक्टर भी अच्छी सेहत के लिए ताजे फल और सब्जियों को खाने की सलाह देते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर बाजार में मिलने वाली सब्जियों पर से भरोसा उठ सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विक्रेता सब्जियों को गंदे नाले के पानी में धो रहे हैं। इसके बाद वे सब्जियों को बाजार में बेचने के लिए ठेले पर लाद रहे हैं।
सब्जी वाले का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
हां, भले ही हम घर पर खाना पकाते हैं फिर भी हम खाना बनाने के लिए सामान तो बाहर से ही लाते हैं। खासकर सब्जियां…इन्हें खरीदते वक्त हमारे जुबान पर अक्सर यही बात रहती है कि …भैया मुझे कुछ अच्छी और ताजी सब्जियां दे दो लेकिन अगर आपको पता चले कि आपने जो सब्जियां खरीदी हैं, वे नाले के पानी में धुली हैं, तो आपको झटका जरूर लगेगा।
इस खतरनाक वीडियो ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दी हैं, क्योंकि ये सब्जियां लोगों की थाली में पहुंच रही हैं। वायरल वीडियो में आप एक शख्स को गटर के पानी में सब्जियां धोते हुए देख सकते हैं, दो अन्य लोग उसकी मदद कर रहे हैं, यह पानी बहुत ही गंदा औऱ खराब है। अब यह सीवर का पानी है, इसलिए हम यह भी अनुमान लगा सकेंगे कि उस पानी में कितने वायरस हो सकते हैं। अगर कोई ऐसी सब्जी खरीदता है तो इससे लोग बीमार हो सकते हैं।
छठ पर्व के बीच यमुना घाट पर रील बना रहे थे बीजेपी विधायक, फिसलकर सीधा नदी में जा गिरे, Video Viral
यह वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, लोगों का कहना है कि यह हमारी सेहत के साथ खिलवाड़ है। हम हरी महंगे दामों पर हरी सब्जियां खरीदते हैं और बदले में हमें साफ दिखने वाली मगर गंदी सब्जियां बेची जाती हैं। लोगों का कहना है कि जो हरी सब्जी आप मार्केट से लाते हो उसे एक बार घर पर अच्छी तरह जरूर धो लें क्योंकि जिस सब्जी को आप मार्केट से ला रहे हो वह कुछ इस प्रकार आती होगी जो इस वायरल वीडियो में दिख रहा है। खैर, इस सब्जी वाले के लिए आप क्या कहना चाहोगे?
