US election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए हैं। व्हाइट हाउस की दौड़ में जीत का ताज एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन सात ‘स्विंग राज्यों’ के नतीजों पर निर्भर था।

इस बीच अमेरिकी चुनाव में जीत की भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो थाइलैंड के चिड़ियाघर का है। जहां एक छोटे हिप्पो ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत भविष्यवाणी की थी। अब जब डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत गए हैं तो यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

कद्दू पर लिखे गए थे एक-एक नाम

असल में हिप्पो के सामने दो कद्दू रखे गए जिनपर वहां की लोकल भाषा में एक पर डोनाल्ड ट्रंप और दूसरे पर कमला हैरिस लिखा हुआ है। मू डेंग नाम के इस दरियाई घोड़े ने ट्रंप वाले कद्दू को चुना। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पूर्वी थाइलैंड के चोनबुरी में खाओ खेवो नाम के चिड़ियाघर का है। मू डेंग इस चिड़ियाघर का मशहूर हिप्पो है और जुलाई में ही उसका जन्म हुआ है। जन्म के बाद से ही काफी लोग उसे देखने आ रहे हैं, हालांकि प्रशासन की तरफ से लिमिटेड लोगों को ही एंट्री मिलती है। वायरल वीडियो के अनुसार, कमला और ट्रंप लिखे नामों वाले रंगीन कद्दू को मू डेंग के सामने रखा गया था, उस छोटे से हिप्पो ने ट्रंप को चुना और फिर उसे खाना शुरू कर दिया।

सच होगी मू डेंग की “भविष्यवाणी” ?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद दुनिया भर के प्रशंसकों का कहना था कि मू डेंग की “भविष्यवाणी” सच होगी। लोगों का कहना था कि ऐसा हुआ तो ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “हिप्पो फॉर्च्यून टेलर।” एक अन्य ने लिखा, “मुझे पता है कि यह एक तरह का मनोरंजन है, मुझे लगता है कि मूडेंग को राजनीति से अलग रखना चाहिए।”

कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि दरियाई घोड़े ने कमला के नाम वाला कद्दू चुना था, इसलिए मूडेंग के पास ट्रंप के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा था। लोगों का कहना था कि अगर ट्रंप अमेरिकी चुनाव जीत गए तो मूडेंग की भविष्यवाणी को लोगों के काफी खास होगी। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सीटों के बीच ऊपर खाली जगह में एक शख्स ने रस्सी से जुगाड़ लगाकर देसी स्टाइल में चारपाई ही बुन दी है।

अमेरिका में 50 राज्य हैं

बता दें कि अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के। बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है। जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल वोट दिए जाते हैं। कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है।