Chhath Puja Viral Video: भारत में आस्था और भावनाओं का रिश्ता हमेशा से अटूट रहा है — और इसका एक दिल को छू लेने वाला उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छठ पूजा के पावन अवसर पर एक लोको पायलट ने ऐसा काम किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

लोको पायलट ने ग्रहण किया प्रसाद

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन जो एक पुल पर से गुजर रही होती है वो कुछ देर के लिए ट्रैक पर रुक जाती है। तभी ट्रेन का लोको पायलट इंजन की गेट से बाहर झुककर छठ पूजा का प्रसाद लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स चढ़ाई पर जाकर उसे प्रसाद देता है। जबकि अन्य लोग जो संभवतः ऊषा अर्घ्य के बाद घर लौट रहे होंगे नीचे खड़े दिखाई देते हैं।

पानी में छठ पूजा कर रही महिला के पास आया जहरीला सर्प, व्रती ने आस्था के साथ सांप को किया इशारा, फिर जो हुआ Viral हो गया Video

वीडियो में देखा जा सकता है लोको पायलट बड़ी श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण करता है। प्रसाद मिलने के बाद वो उसे अपने सिर से लगाता है और फिर रेल लेकर चला जाता है। इस पूरे दृश्य को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर “आस्था के ब्रेक” के नाम से वायरल हो गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि उस भाव का प्रतीक है जो भारत की संस्कृति और धार्मिक आस्था को दर्शाता है। एक यूजर ने लिखा — लोको पायलट ने प्रसाद के लिए ट्रेन नहीं रोकी है, बल्कि ब्रिज के आगे एक सिग्नल है और वो सिग्नल लाल है। लेकिन नियम के अनुसार सिग्नल लाल होने पर ट्रेन को ब्रिज से पहले रोकना होता है ताकि किसी कारण से उतरना हुआ तो उतर सकें… उसके बाद लोको पायलट को प्रसाद मिलता है।

कितने क्यूट हैं दोनों… पत्नी संग ठेकुआ बनाते दिखे अंकल, बड़े प्यार से श्रीमती जी के लिए गाया गाना, Viral Video देख यूजर्स हो गए खुश

वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की – यही है बिहारियों का संस्कार। और सही मायने में भारत के संस्कारों की आत्मा तो बिहार में ही बसती है….। यही है अपना बिहार और सबका बिहार……। आई लव माई बिहार..।

बहरहाल, यह वीडियो लोगों को न केवल मुस्कुराने पर मजबूर कर रहा है, बल्कि यह भी दिखाता है कि हमारे देश में त्योहार सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि दिलों तक पहुंचते हैं। ड्यूटी पर रहते हुए भी लोको पायलट ने आस्था का सम्मान किया — और यही भारतीय संस्कृति की खूबसूरती है।