Viral Instagram Reels: सोशल मीडिया पर रील्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। हर कोई लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ अलग करने की कोशिश में लगा है। लेकिन कई बार यह क्रेज हद से ज्यादा खतरनाक साबित हो जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की रील बनाने के चक्कर में अपने ही बालों में आग लगा लेती है। इस खतरनाक हरकत ने न केवल लोगों को चौंका दिया, बल्कि उन्हें गुस्से से भी भर दिया।

यूजर्स ने जमकर सुनाई खरीखोटी

वायरल जिसे इंस्टाग्राम पर pr_atima613 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि लड़की रील बनाने के लिए कैमरे के सामने खड़ी होती है। बैकग्राउंड में ऑडियो प्ले होता है और अचानक वह अपने बालों में आग लगा लेती है। हालांकि, कुछ ही पलों में वो खुद ही आग बुझा भी लेती है और फिर थोड़ा डांस करती है। संभवतः उसने यह सोचकर ऐसा किया होगा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा देगा।

दो बच्चों के बीच की लड़ाई बनी जानलेवा, गाड़ी के लालच में एक ने दूसरे को दीवार से दिया धक्का, Viral Video से माता-पिता लें सबक

हालांकि, वीडियो वायरल होते ही यूजर्स भड़क उठे और लड़की को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। किसी ने कमेंट किया, “सोशल मीडिया के चक्कर में लोग होश खो बैठे हैं,” तो किसी ने लिखा, “ये रील्स की दीवानगी जानलेवा बनती जा रही है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

कई यूजर्स ने यह भी कहा कि ऐसे खतरनाक स्टंट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तुरंत बैन कर देना चाहिए, क्योंकि यह ट्रेंड युवाओं के लिए गलत मैसेज देता है। लोगों का कहना था कि इस तरह के वीडियो से प्रभावित होकर अन्य लोग भी स्टंट्स की नकल कर सकते हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

बच्चा समेत नाले में गिरने वाला था स्ट्रॉलर, डॉगी ने ऐसा बचाई मासूम की जान, Viral Video देख यूजर्स ने की वफादारी की तारीफ

वायरल वीडियो ने जहां कुछ लोगों को चौंकाया, वहीं इसने सोशल मीडिया की रील्स कल्चर पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह वीडियो लाखों व्यूज के साथ इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और इस पर बहस भी छिड़ गई है।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा कि हे भगवान, रील्स बनाने के लिए बाल जला दिया, बढ़िया है यह भी। दूसरे यूजर ने कहा कि आग लगे ऐसी दीवानगी को। ऐसी उल्टी सीधी हरकत से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसे कंटेंट बनाने वालों को बैन कर दिया जाना चाहिए।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए जान के खिलवाड़ करना एकदम सही नहीं है।”