Chhath Puja Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दंपत्ति अपने प्यार और सादगी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वीडियो में अंकल-जी अपनी पत्नी के साथ बैठकर ठेकुआ बनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे बड़े प्यार से अपनी श्रीमती-जी के लिए गाना गाते हैं। दोनों के चेहरे की मुस्कान, आपसी अपनापन और मासूमियत देखकर यूजर्स भावुक हो गए।

पत्नी के लिए गाया भोजपुरी गाना

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिख रहा है कि अंकल-जी बड़े मन से ठेकुआ को सांचे की मदद से आकार दे रहे हैं और आंटी-जी उनके पास बैठी उन्हें तल रही हैं। इस दौरान शायद वे बच्चों के कहने पर रील बनाने को राजी हो जाते हैं और पत्नी के लिए भोजपुरी छठ गीत गाने लगते हैं, जिसके बोले हैं – “सुनअ हे हमरी सजनिया तू घर से लक्ष्मिनियां नु हो” इसका अर्थ है कि हे मेरी जीवन साथी तुम ही इस घर की लक्ष्मी हो।

पत्नी से हो गया तलाक, बेटी की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं पिता, देखते ही उछल पड़ी बिटिया, Viral Video देख भावुक हुए लोग

अंकल-जी की आवाज में भले ही पेशेवरपन न हो, लेकिन उसमें भरी सच्चाई और प्रेम ने इस वीडियो को बेहद खास बना दिया। यूजर्स ने इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया। एक ने लिखा — “इनके प्यार में वो सुकून है जो किसी फाइव-स्टार लाइफ में नहीं।” वहीं किसी ने कहा — “आज के दौर में ऐसा रिश्ता देखना किसी आशीर्वाद से कम नहीं।” जबकि कुछ ने भगवान से उनकी जिंदगी में भी ऐसे ही प्यार की कामना की।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इसे “छठ पर्व की सबसे प्यारी झलक” बताया क्योंकि इस वीडियो में सिर्फ पकवान नहीं, बल्कि परिवार और प्रेम की असली मिठास झलकती है।

छठ पर्व के बीच यमुना घाट पर रील बना रहे थे बीजेपी विधायक, फिसलकर सीधा नदी में जा गिरे, Video Viral

इस प्यारे वीडियो ने यह मैसेज भी दिया कि सच्चा रिश्ता उम्र, रूप या पैसे से नहीं — बल्कि एक-दूसरे के लिए मौजूद रहने और छोटी-छोटी खुशियां साझा करने से बनता है।