सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी बाइक से एक इवेंट में धमाकेदार एंट्री करते हुए दिखाई देते हैं। वह बाइक चलाकर मंच पर जाते हैं, उन्हें बाइक से आता देख सामने बैठी ऑडियंस खुशी से चीख पड़ती है। ट्विटर पर रसेल नाम की प्रोफाइल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। रसेल की प्रोफाइल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजर बताया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- ”At a gulf event (गल्फ के कार्यक्रम में)।” इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर और चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर खातों को टैग किया गया है। वीडियो गेंदबाज हरभजन दिखाई देते हैं और उनके साथ एक और शख्स पीछे से दिखाई देता है जो पहचान में नहीं आ रहा है, लेकिन करीब 45 सेकेंड के वीडियो में सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा नहीं दिखाई देते हैं जैसा कि उनके नामों को ट्वीट में टैग किया गया है।
At a gulf event @msdhoni @harbhajan_singh @ImRaina @imjadeja @ImranTahirSA @ChennaiIPL #whistlepodu pic.twitter.com/SauQqlipHL
— Russell (@russcsk) March 30, 2018
वीडियो में महेद्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी पहने हुए दिखाई देते हैं। वह जिस बाइक से स्टेज पर एंट्री मारते हैं, वह एक स्पोर्ट्स बाइक लगती है और उसकी टंकी पर अंग्रेजी में गल्फ लिखा हुआ दिखाई देता है। स्टेज को झिलमिलाती हुई चकाचौंध करने वाली लाइट्स रौशन करती दिखती हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में सगीत की आवाज भी आती सुनाई देती है। इस वीडियो को शुक्रवार (30 मार्च) को ट्वीट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 34 हजार बार देखा जा चुका था, करीब साढ़े पांच हजार बार इसे लाइक किया जा चुका था और 710 बार इसे रीट्वीट किया गया था।
इस वीडियो के ट्वीट पर लोगों की भारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुछ यूजर वीडियो में सुरेश रैना के न दिखाई देने पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि इस बार इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।