BSF Jawan Viral Video: साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का गाना ‘संदेशे आते हैं’ आज भी हर भारतीय की आंखों में आंसू और दिल में देशभक्ति का जज्बा भर देता है। अब जबकि ‘Border-2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, सोशल मीडिया पर एक BSF (Border Security Force) जवान का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
जवान की आवाज का चला जादू
जवान ने इस गाने को जो मूवी के सीक्वल में भी ऐड किया गया है को इतनी शिद्दत से गाया है कि खुद बॉलीवुड अभिनेता और असली ‘बॉर्डर’ के हीरो सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए। वायरल वीडियो में एक जवान अपनी यूनिट के साथियों के बीच बैठकर पूरी तन्मयता के साथ ‘संदेशे आते हैं’ गाता नजर आ रहा है।
जवान की आवाज में वो दर्द और एहसास साफ झलकता है, जो घर से दूर सरहद पर तैनात हर सैनिक महसूस करता है। बिना किसी म्यूजिक सिस्टम या माइक के, केवल अपनी खनकती आवाज से जवान ने समां बांध दि या। पीछे खड़े अन्य जवान भी उनके सुर में सुर मिलाते और ताली बजाते देखे जा सकते हैं।
जैसे ही यह वीडियो जिसे मूल रूप से इंस्टाग्राम यूजर चक्रपाणि नागिरी जो एक बीएसएफ जवान हैं ने शेयर किया वो इंस्टाग्राम और एक्स (X) पर वायरल हो गया। वीडियो ‘बॉर्डर’ फिल्म के ‘भैरों सिंह’ यानी सुनील शेट्टी तक पहुंच गया। सुनील शेट्टी ने न केवल इस वीडियो को लाइक किया, बल्कि अपनी पसंद जाहिर कर जवान के टैलेंट का सम्मान भी किया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
अभिनेता के अलावा उसके बेटे अहान शेट्टी और कई अन्य जाने माने कलाकारों ने भी वीडियो को लाइक किया और बीएसएफ जवान की तारीफ की। फैंस कह रहे हैं कि Border-2 में इस जवान को गाना गाने का मौका मिलना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, “असली टैलेंट तो सरहद पर तैनात है, जय हिंद!”
सन्नी देओल और सुनील शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर’ के सीक्वल की घोषणा के बाद से ही लोग इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज पर नजर रख रहे हैं। ऐसे में एक असली फौजी की आवाज में यह गाना फिल्म के प्रमोशन से कहीं बढ़कर इमोशन बन गया है।
