Harsha Ricchariya News: साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान इंटरनेट सेंसेशन बनीं हर्षा रिछारिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। ‘वायरल साध्वी’ के तौर पर चर्चा का विषय बनी हर्षा ने शादी के लिए प्रपोज करने पर एक विशेष धर्म के शख्स को जमकर फटकार लगाई है। इस संबंध में हर्षा ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किया है।

चार मई को हर्षा को आया था मेल

इंस्टाग्राम पर पहले हर्षा ने एक ई-मेल का स्क्रिनशॉट शेयर किया है, जिसमें असलम पठान नाम के शख्स ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है। कथित तौर पर शादी के प्रपोजल के लिए किया गया मेल 4 मई को हर्षा को आया था। मेल पाकर वो भड़क गई।

यह भी पढ़ें – कौन हैं महाकुंभ में आईं ‘सबसे खूबसूरत’ साध्वी, क्या है असली नाम, क्या करती हैं काम? सच जानकर हर कोई हैरान

उन्होंने मेल का स्क्रीनशॉट इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा, “तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बन्दे की हिम्मत की तारीफ़ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा।
दूसरी बात, तुमको क्या लगता है कि हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे? तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन के लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं।
चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और ना ही अपनी बहन-बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे?
हर-हर महादेव”

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो बताती दिखीं कि मेल करने वाला शख्स भोपाल का है। वीडियो में उन्होंने ‘तथाकथित सेक्युलरिस्म’ के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने धर्म परिवर्तन, लव जिहाद, आतंकवाद जैसे मुद्दे पर अपनी राय रखी।

यह भी पढ़ें – नशे की हालत में रेप, मांस खिलाया, बुर्का पहनने का बनाया दबाव… भोपाल कांड की पीड़िताओं ने सुनाई ‘लव जिहाद’ की खौफनाक कहानी

गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के भोपाल से लव-जिहाद का दंग करने वाला मामला सामने आया था। यहां दो लोगों ने एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं से दोस्ती की और फिर कथित तौर पर उनके साथ रेप किया और प्राइवेट वीडियो के ज़रिए उन्हें ब्लैकमेल किया। वहीं, बाद में उन पर धर्म परिवर्तन और शादी करने का दबाव बनाया।

मामले में 19 वर्षीय एक युवती ने बीते महीने की शुरुआत में पुलिस से संपर्क किया था और आरोप लगाया कि उसके कॉलेज के दोस्त फरहान ने उसके साथ रेप किया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए प्राइवेट वीडियो बनाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….