सोशल मीडिया के दौर में कब क्या ट्रेंड बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा ही एक ट्रेंड इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उस ट्रेंड के अनुसार लगातार वीडियो बना रहे हैं और उसे इंटरनेट पर अपलोड कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड ‘लाइट और हल्दी’ नाम से वायरल हो रहा है।
क्या है इस ट्रेंड में?
इस ट्रेंड के अनुसार लोग अंधेरे वाले कमरे में एक साधारण कांच का पानी भरा गिलास लेते हैं और उसे रख देते हैं अपने मोबाइल की टॉर्च लाइट के ऊपर। इसके बाद गिलास में डाली जाती है एक चम्मच हल्दी… फिर शुरू होता है जादू जैसा ऐसा दृश्य, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। गिलास के अंदर हल्दी गिरते ही वह लाइट से टकराकर बेहद ही सुंदर, सुनहरी रोशनी और धुएं जैसा इफेक्ट दे रही है।
लोग क्यों कर रहे इस ट्रेंड को फॉलो?
सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को लोग तेजी से फॉलो कर रहे हैं और धड़ाधड़ा रील और वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में आपको हर उम्र के लोग नजर आ जाएंगे। इस ट्रेंड के हिसाब से वीडियो बनाने के लिए किसी तरह के डांस या एक्टिंग स्किल की जरूरत नहीं है। बस चाहिए एक मोबाइल, गिलास और थोड़ी-सी हल्दी। यही वजह है कि हर उम्र के लोग इसे अजमाते दिख रहे हैं। वहीं, इसमें कई लोग स्लो मोशन वीडियो या फिर बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़कर इसे और भी क्रिएटिव बना रहे हैं।
इस ट्रेंड के वीडियोज को मिल रहे काफी व्यूज
‘लाइट और हल्दी’ वाले इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए लोग जो वीडियो पोस्ट कर रहे हैं उसे लाखों में व्यूज मिल रहे हैं। एक वीडियो sharayu_aniket नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे 1.3 मिलियन व्यूज मिले हैं। वीडियो में एक कपल अपने बच्चे संग ट्रेंड को फॉलो कर वीडियो बनाता दिख रहा है।
इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन का टॉर्च चलाकर उस पर पानी भरा एक ग्लास रखा हुआ है। फिर उन्होंने उसमें थोड़ी ही हल्दी डाली और सामने आया खूबसूरत का दृश्य। ऐसे ही कई लोगों ने इस ट्रेंड के साथ अपनी अपनी वीडियो शेयर की।
ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर @rajini198080 नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में भी गिलास, पानी, मोबाइल टॉर्च और हल्दी के साथ एक क्यूट सा बच्चा गिलास के पीछे नजर आता है। हल्दी जैसे ही पानी में जाती है फिर उसे देखकर बच्चे का रिएक्शन देखने लायक होता है। ट्विटर पर यह वीडियो 20 जून को शेयर किया गया था। इस वीडियो को 173.1K लोगों ने देखा है।
क्यों हल्दी पानी में जाते ही दिखता है गजब का नजारा?
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक ऐसा कंपाउंड होता है, जो रोशनी के संपर्क में आने पर अलग तरीके से रिएक्ट करता है। यही वजह है कि यह ट्रेंड कई लोगों को आकर्षित कर रहा है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।