देश में VVIP कल्चर खत्म करने के तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन क्या सच में ऐसा हो गया है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक VVIP के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया, जिसमें दो एंबुलेंस भी फंस गईं। काफी देर तक जब एंबुलेंस को जाने का रास्ता नहीं दिया गया तो एक महिला वीडियो बनाते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मी के पास पहुंच गई।
महिला ने पुलिसकर्मी से पूछा कि आपने ट्रैफिक क्यों रोका है? इसके जवाब में पुलिसकर्मी जवाब देता है कि VVIP मूवमेंट हो रहा है। महिला ने पूछा कि कौन है VVIP, चीफ मिनिस्टर हैं क्या? पुलिसकर्मी ने कहा कि ये गवर्नर मैडम का है। इस पर महिला ने कहा कि तो हम ट्विटर पर डाल दें कि आप एंबुलेंस रोक रहे हैं गवर्नर के लिए? इसके बाद पुलिसकर्मी फोन पर किसी से बात करने लगता है।
…और फिर एंबुलेंस को जाने दिया गया
महिला को आगे बढ़ता देख वहां मौजूद अन्य लोग भी पुलिसकर्मी से एंबुलेंस को जाने देने के लिए कहने लगे। अंत में पुलिसकर्मी से फोन पर बात कर (संभवतः सीनियर अधिकारी से) एंबुलेंस को जाने की परमिशन दे दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो लखनऊ के अमर शहीद पथ का है।
वीडियो पर लोगों की टिप्पणियां
नवल कान्त सिन्हा ने लिखा, ‘एक तरफ गवर्नर साहिबा के लिए आला अफसरों के आदेश और दूसरी तरफ एक अदना सा सिपाही। कहीं न कहीं लोग रोज मरते हैं, सिर्फ वो अपनी नौकरी क्यों दे? पता नहीं कितनी मौत हो चुकी हैं लेकिन वीआईपी मूवमेंट में एंबुलेंस के लिए स्पष्ट आदेश नहीं है। जो भी भली महिला है, उसे मेरा सलाम!’ आयुष मिश्र ने लिखा, ‘VIP कल्चर खत्म किए जाने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हालात जस के तस हैं। दो-दो एंबुलेंस फंस गईं गवर्नर मैडम के VIP मूवमेंट के चक्कर में।’
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस महिला की जमकर तारीफ की है और कहा कि अगर इसी तरह लोग जागरूक हो जाएं और अपने हक की बात करने लगें तो सारा सिस्टम सुधर जाएगा। महिला का साथ देने आए लोगों की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि यह वीडियो कब का है, इससे जुड़ी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।