Viral Instagram Reels: भारत के कई हिस्सों में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने आम लोगों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया। कई जगहों से बारिश की वजह से तबाही की तस्वीर सामने आई। इस बीच एक बड़ा प्रभावित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बारिश की वजह से सड़क बह जाने के बाद गांव के लड़के स्कूली लड़कियों की आवाजाही में मदद करते दिख रहे हैं।
लड़कों ने तैयार किया ह्यूमन ब्रिज
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर trolls_unknowns नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि बारिश की वजह से सड़क बीच से बह गई है। दरार से तेजी से पानी बह रही है। ऐसे में दो लड़के पानी में उतरते हैं और अपनी से एक पुल जैसा तैयार करते हैं। फिर उसपर से चढ़कर लड़कियां इस पार से उस पार आती नजर आती हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि लड़कियां पानी में कहीं गिर ना जाएं, इस वजह से अन्य लड़के उनकी हाथों को पकड़ कर उन्हें सावधानी से पानी पार करा रहे हैं। इस वीडियो में दिख रही मानवता और समझदारी ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। यूजर्स ने लड़कियों की मदद के लिए लड़कों की खूब तारीफ की है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को चार लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गांव के लड़कों को सलाम किया है। साथ ही इस ओर भी इशारा किया है कि लड़के और लड़की, दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है। अकेले दोनों अपरिपूर्ण हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बाप, भाई, पति, बेटे जैसे किरदारों के साये के बिना कुछ नहीं हैं स्त्रियां। प्रणाम है पुरुषत्व को। भगवान हमेशा खुश रखें इन्हें।” दूसरे यूजर ने कहा, “पूरा मर्द समाज खुश हो गया भाई।” तीसरे यूजर ने कहा, “मर्द जरूरत पड़ने पर अपना दिल भी निकाल के दे सकता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “लड़कियों को कम से कम जूते उतार लेने चाहिए थे।”