जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में बुधवार (चार सितंबर, 2019) को पाकिस्तानी गेस्ट और वकील तारिक पीरजादा बुरी तरह बौखला गए। एंकर से बोले, “आपने (भारत ने) जबरन कश्मीर कब्जा लिया है। अब आप खैर मनाएं, हम आपकी लाश गिराने आ रहे हैं।” महिला एंकर ने उनके इसी झल्लाहट भरे जवाब पर हंस कर तंज कसा और उनकी बोलती बंद कर दी।
दरअसल, शाम को ABP न्यूज पर सीधा सवाल कार्यक्रम का मॉडरेशन रुबिका लियाकत कर रही थीं। ‘पाक में हिंदुओं की दुर्दशा’ विषय पर चर्चा हो रही थी, जिसमें पाकिस्तानी मेहमान के अलावा बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कश्मीरी कार्यकर्ता ललित अंबरदार मौजूद थे।
रुबिका ने कार्यक्रम के दौरान पूछा, “गणपति का कोई नाम नहीं ले सकता है। 400 में 20 मंदिर खुले हैं, यह तो पाकिस्तान की हालत है।” इसी पर पीरजादा बोले- पाक फौज की आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसका मैं आपको आखिरी हिस्सा पढ़कर सुनाना चाहता हूं। जम्मू और कश्मीर के मसले न निकला तो नौबत जंग की ओर जाएगी। अब जब भारत ने कश्मीर पर कानूनी (अपने) कब्जा कर लिया है, तब आप खैर मनाइए कि हम आपकी लाश गिराने आएंगे।
एंकर ने जवाब दिया- टाइम तो बताइए…अरे टाइम बताइए न। कॉफी पीकर आकर रहे हैं? आप लाश गिराएंगे, आपने ईमान गिरा दिया, आप टाइम बताएंगे…। आप कश्मीरियों का नाम तक न लें। मैं कुछ ही देर में आपके प्रधानमंत्री इमरान खान का ऐसा वीडियो दिखा दूंगी, जिसमें उन्होंने खुद ही पाकिस्तान को बेनकाब करते नजर आ जाएंगे। आप पाव-पाव भर के बम से लड़ेंगे…। देखें पूरा वीडियोः