बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी दी। नीतीश कुमार के मंत्री के विवादित बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Chandra Shekhar Viral Video) हो रहा है। जिसमें वह इस्लाम का जिक्र कर रहे हैं। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा है।

शिक्षा मंत्री ने कही थी यह बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कह रहे हैं, “मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला केवल इस्लाम है।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है। बीजेपी के कई नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चंद्रशेखर से कई तरह के सवाल किए हैं।

कपिल मिश्रा ने साझा किया वीडियो

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, “ये हैं बिहार के शिक्षा मंत्री जो रामचरितमानस के बारे में बदतमीजी कर रहे थे। वीडियो देखिए, केवल हिंदुओं को गाली देना एजेंडा। अभिनय संत रविदास जी याद नहीं आए। इनको किसी जाति की भलाई से मतलब नहीं, ये जिहादियों के गुलाम हैं।” बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने भी चंद्रशेखर के पुराने वीडियो को शेयर कर निशाना साधा है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

शुभम त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कुछ नेता कैसा भी बयान दे देते हैं। इनको धर्म और जाति से कोई मतलब नहीं होता है। प्रेम नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया,” एक वर्ग को खुश करने के लिए आरजेडी श्रीराम का अपमान कर रही है, ऐसे तथाकथित लोग हिंदुओं के लिए खतरनाक हैं।” अभिषेक कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोग सेकुलरिज्म की असली पहचान हैं, हिंदुओं को गालियां देते हैं और इस्लाम की गुलामी करते हैं।”

चंद्रशेखर ने दिया था विवादित बयान

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने एक विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाली किताब बताया था। उनके बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने कहा कि इस बयान को लेकर उन्हें कोई अफसोस नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। बता दें कि चंद्रशेखर के बयान पर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए।