बेंगलुरु में रहने वाले बहुत से लोग बढ़ते जाम की शिकायत करते हैं। सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हैं और बताते हैं कि किस तरह उन्हें कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने में कभी घंटों लग जाते हैं। इसी बीच अब एक बस ड्राईवर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रैफिक फंसी बस में ही लंच करते हुए दिखाई दे रहा है।
जाम में फंसे ड्राईवर का वीडियो वायरल
वीडियो सिल्क बोर्ड जक्शन है, जहां ट्रैफिक में फंसी बस में ही ड्राईवर अपना टिफिन खाना शुरू करता है और जाम में ही ड्राईविंग सीट पर बैठे-बैठे अपना लंच खत्म करता है। इसके बाद वह पानी पीते हुए ही दिखाई दे रहा है। यह वीडियो लोगों के दिल को छू गया। साई चंद बय्यवरापु नाम के शख्स ने 2 मई को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और इसे एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, “दुख की बात है… ट्रैफिक के चलते ड्राईवर के पास चैन से बैठकर खाने तक की फुर्सत नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ड्राईवरों का संघर्ष वास्तव में बड़ा कठिन है, मैं अपने पिता को इतनी सारी चीजों का त्याग करते हुए देखती हूं लेकिन मुझे BMTC ड्राईवर की बेटी होने पर गर्व है, मैं सभी से उनका सम्मान करने का अनुरोध करती हूं।” @MyuruBengaluru यूजर ने लिखा कि अगर उन्हें डायबिटीज हैं तो उन्हें खाना ही पड़ेगा, ये नहीं मतलब कि वह कहां हैं?
हर्षा नाम के यूजर ने लिखा कि ये लोग टाइम मैनेजमेंट बेहद अच्छे तरीके से समझते हैं। विक्रम नाम के यूजर ने लिखा, “मैं भी अपने ऑफिस के रास्ते में अपना नाश्ता करता हूं, कई ऐसे जगहें हैं जो 15-20 मिनट जाम लगना तो सामान्य है।” एक यूजर ने लिखा, “ये तो कुछ नहीं है, मैंने तो एक ड्राईवर को अख़बार पढ़ते हुए देखा था। सोचो कितना समय होता है बेंगलुरु के जाम में।”
हालांकि इस वीडियो पर तमाम लोगों ने ड्राईवर की जमकर तारीफ की, सहानुभति दिखाई और बड़ी संख्या में लोगों ने बेंगलुरु के ट्रैफिक का जमकर मजाक उड़ाया। कभी-कभी बेंगलुरु के ट्रैफिक की चर्चा दूर-दूर तक होती है क्योंकि कुछ रास्तों पर कई घटों तक लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।