मुंबई की लोकल ट्रेन को लाइफलाइन कहा जाता है। बिना लोकल ट्रेन के मुंबई में सफर करना बड़ा मुश्किल है। अगर ट्रेन रुक जाए तो मानों मुंबई रुक जाती है। मुंबई के लोकल ट्रेन में भीड़ को देखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई, फेरे बढ़ाए गए लेकिन भीड़ पर कंट्रोल नहीं लग पाई। लोग ट्रेन के गेट पर लटकर, अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। इसी बीच महिलाओं का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मुंबई लोकल ट्रेन का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में आप देखते हैं, मुंबई लोकल ट्रेन की महिलाओं की कोच है। पूरी कोच भरी हुई है और कुछ महिलायें गेट पर लटकी हुई हैं। ये महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रही हैं। अगर किसी महिला का संतुलन बिगड़ता है तो वह सीधे पटरी पर गिरेगी और बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
हैरानी जता रहे हैं लोग
हालांकि इस तरह महिलाओं और पुरुषों द्वारा गेट पर लटककर ट्रेन की यात्रा करना साधारण है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर ये महिलायें जानबूझकर जान जोखिम में क्यों डाल रही हैं? यह वीडियो @chal_mumbai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘ये सब तो मुंबई साधारण तौर पर होता ही है।’ एक ने लिखा, ‘इसके बाद भी कहते हैं कि रेलवे घाटे में है।’ पायल नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे सफर करना तो मुंबई वालों के लिए बेहद खतरनाक है।’ अभिषेक ने लिखा, ‘यह देखना ही मेरे लिए पीड़ादायक साबित हो रहा है, ना जाने कैसे ये लोग सफर करते होंगे।’
राधिका चौधरी ने लिखा, ‘थोड़ा लेट पहुंचो, कोई बात नहीं लेकिन जाओगे और कुछ हो गया तो कभी नहीं पहुंच पाओगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मजबूरियों में लोग इस तरह सफर करने के लिए मजबूर हैं, ऊपर वाला इनका साथ दे और उनको सुरक्षित रखें।’ एक ने लिखा,’ इसके बाद भी लोग कहते हैं कि महिलायें मेहनत कम करती है इसलिए उन्हें कम सैलरी दी जानी चाहिए।’
बता दें कि इस वीडियो को अब तक 85 मिलियन से अधिक लोग लाइक चुके हैं जबकि 2 मिलियन से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वहीं 17 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।