सोशल मीडिया पर हाल में ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ के बाद भोजपुरी गाने ‘पतली कमरिया मोरी’ पर जमकर रील बनाई जा रही है। ऐसे में एक क्लास रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर और बच्चे इस गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को कुछ लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष भी किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो की शुरुआत में बच्चे टीचर को फ्लाइंग किस्स करते हैं और जब कैमरा टीचर की ओर जाता है तो दिखाई पड़ता है कि टीचर कमर मटकाते डांस कर रहे हैं । जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग तरह – तरह के कमेंट करने लगे।

लोगों के रिएक्शन

@storymilsmykid नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया, ” मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है।” प्रशांत कुमार नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया- असली हैप्पीनेस क्लास इधर चल रहा है भैया। मधु नाम की एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- जितना तेजी से पतली कमरिया वायरस फैल रहा है, उसके आगे कोरोना वायरस भी कुछ नहीं है।

पंकज दुबे नाम की एक यूजर्स ने कमेंट किया कि, “देश का युवा तो कब का आगे बढ़ जाता पर, ये पतली कमरिया मोरी आय हाय ने रोक रखा है।” विनोद नाम के एक यूजर ने लिखा- कच्चा बादाम की अपार सफलता के बाद अब देश का भावी युवा पतली कमरिया में व्यस्त है। कोहली नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि हमारे टाइम पर ऐसे टीचर क्यों नहीं थे?

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों भोजपुरी गाने पतली कमरिया बोले हाय हाय का ट्रेंड चल रहा है। हाल में ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 4 महिला पुलिस कॉन्स्टेबलों ने इस गाने पर रील बनाई थी तो उन्हें यूपी पुलिस प्रशासन ने अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड भी कर दिया था।