बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर छात्रा से अपने सिर से जुएं निकलवाता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग बिहार की शिक्षा प्रणाली और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

मामला बिहार के सहरसा का बताया जा रहा है, जहां एक शिक्षक पर छात्र से जुएं निकलवाने का आरोप लगा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर एक कुर्सी पर बैठा हुआ है और फोन चला रहा है। उसके पीछे एक छात्र खड़ा है जिसका हाथ शिक्षक के सिर पर है। आरोप है कि छात्र से टीचर जुएं निकलवा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, वीडियो प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के प्रधानाध्यापक मो. गफार का है, जो बच्चों को पढ़ाने की बजाय मोबाइल पर व्यस्त हैं और बच्चों से जूं निकलवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘सहरसा में ईटहरी प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल छात्र से जुएं निकलवाते हुए खुद मोबाइल में रील देख रहे हैं। सुशासन बाबू बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेल रहे हैं।’ शशिकांत नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऐसे ही मजा करने के लिए बिहार में सब शिक्षक बनना चाहते हैं, और भाजपा वाले इसी को सपोर्ट कर रहे हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘एक बार फर्जी शिक्षक बाहर हो जाएं तभी सुधार होगा, ये लोग ही बिहार को बदनाम कर रहे हैं, पढ़ाने वाले शिक्षक या जो पढ़े लिखें हैं, वो कभी ऐसा नहीं करेंगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे शिक्षक को बिना सोचे समझे नौकरी से निकाल देना चाहिए।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘और ये लोग खुद को परमानेंट करने की मांग कर रहे हैं. इन्हें शर्म आनी चाहिए।’