‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के साथ चल रहे कांग्रेस नेता संदीप सिंह (Sandeep Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Social Media Video Viral) हो रहा। इस वीडियो में राहुल गांधी संदीप सिंह (Rahul Gandhi) को अपने आगे से हटाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में संदीप सिंह राहुल गांधी के साथ बात करते हुए भीड़ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच संदीप सिंह थोड़ा आगे बढ़ते हैं तो राहुल गांधी उनका हाथ खींचकर थोड़ा दूर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं लिए मजे

@rishibagree नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए संदीप सिंह को टैग किया, इसके साथ पूछा,”बेइज़्ज़ती करवा ली?” @rajasinghsewara नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- राहुल ने को धक्का मार कर भगा दिया? @sssatvahana नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सिंग साब, आपको धक्का मार कर दूर कर दिया गया। @mukhiyajee007 नाम के एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर तंज कसते हुए लिखा,”राहुल गांधी बहुत सम्मान कर रहे हैं तुम्हारा।

कांग्रेस नेता ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने @rishibagree द्वारा शेयर किये वीडियो पर जवाब दिया कि,”पूरा वीडियो डाल बागरी…! दम है तो चल कर दिखा मोदी के साथ….!” इसके साथ उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में राहुल गांधी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि जब से राहुल गांधी जी के साथ चला हूं, मेरी ट्रोलिंग दुगनी हो गई है। मोदी भक्त चाहते है तो एक बार और चलते है।

कांग्रेस नेता ने शेयर किया था वीडियो

कांग्रेस नेता संदीप सिंह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान का वीडियो शेयर किया था। संदीप सिंह ने लिखा था कि राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाने का आज अवसर प्राप्त हुआ। नफरत के खिलाफ लड़ाई में हम सब एक है – मोदी जी को मिलकर हराएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश से निकलकर हरियाणा पहुंच गयी है। गौरतलब है कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।