Geeta Bhardwaj Viral Video: शिमला की सुप्रसिद्ध गायिका गीता भारद्वाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो अपनी प्यारी सी बेटी के साथ गाना गाते दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी अपनी गायिका मां को गाने से रोक रही है और खुद सुर लगाने की कोशिश कर रहे रही है।

मां बिटिया को गाने के बोल दिलाती है याद

वीडियो में बच्ची को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मम्मा तुम चुप रहो मैं गाऊंगी। हालांकि, वो बीच में गाना भूलती है तो उसकी मां उसे गाने के बोल याद दिलाती है। ऐसे में वो एक बार फिर मां को चुप रहने का इशारा करती है और गाना गाती है।

यह भी पढ़ें – बच्चों ने पुष्पा-2 के गाने पर किया धांसू डांस, VIRAL VIDEO देख यूजर्स बोले – छोटा पैकेट, बड़ा धमाका

बच्ची नाम गुम जाएगा सिनेमा का ‘तुमसे मिलकर ना जाने क्यों’ गाना गाते दिख रही है। वहीं, गायिका गीता भारद्वाज अपनी बिटिया का साथ देते दिख रही है। वीडियो के आखिर में वो पहाड़ी लोक गीत भी गाती हैं। दोनों की सिंगिंग का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

यूजर मां-बेटी की तारीफ करते दिख रहे

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर मां-बेटी की तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “जितनी सुन्दर मां-बेटी है, उतनी ही सुन्दर दोनों की आवाज भी है। ईश्वर की कृपा बनी रहे।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत प्यारी हैं दोनों मां और बेटी। भगवान तुम्हारा भला करे बेटा। दोनों की आवाज़ मधुर है।”

तीसरे यूजर ने लिखा, “गीता मैम मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मुझे आपकी आवाज बहुत पसंद है काश मैं आपसे मिल पाती मैं जिला कुल्लू की हूं लेकिन आपके गाने बहुत पसंद हैं मुझे और आपका जादू भी लव यू सो मच और बेबी बहुत क्यूट है पता नहीं कब मिलूंगी आपसे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कितनी प्यारी बिटिया है राधा रानी कान्हा जी आपको हमेशा खुश रखें।”

यह भी पढ़ें – पहली बार बिटिया ने बनाकर खिलाया खाना तो भावुक हो गए पिता, बेटी की तारीफ में कही दिल छू लेने वाली बात, VIRAL VIDEO

बता दें कि गीता भारद्वाज एक मशहूर पहाड़ी लोक गायिका हैं। उन्होंने सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियल आइडल में भी भाग लिया था। वो गाना गाने के साथ-साथ गाना लिखती और कंपोज भी करती हैं। वो अनुराधा पौडवाल के साथ भी भजन गा चुकी हैं। गीता के पति भी मशहूर लोक गायक हैं। दोनों ने एक साथ कई एल्बम में काम किया है।