भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की शादी के बाद भी उनकी महिला फैन्स काम नहीं हुई हैं। सोशल मीडिया पर आये दिन लड़कियां उनके लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं लेकिन एक ऐसी फैन आपने नहीं ही देखा होगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखा कि एक लड़की विराट कोहली के पुतले को किस कर रही है। इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
विराट कोहली की महिला फैन का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फैन विराट कोहली के स्टैचू को चूम रही है। इस वीडियो के समाने आने के बाद ही कुछ लोग मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि अनुष्का भाभी इस वीडियो को देखने के बाद बवाल न कर दें?
सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं ली चुटकी
@shubhankrmishra नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर सवाल किया गया,”इस ‘प्यार’ को क्या नाम दें?” @surajtiwari_04 नाम के एक यूजर ने लिखा- अनुष्का से बवाल कराने का काम हो सकता है। @ivineetsharmaa नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अगर कोई लड़का ये काम कर देता ना तो पूरे पुरुष समाज को गाली मिलती। @alok_zordar नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- देश के लिए पसीना बहाने वाले खिलाड़ी के प्रति अद्भुत है यह प्रेम का प्रस्तुतीकरण। अपने मेहनत के दम पर वह मुकाम हासिल किया है विराट कोहली ने …..जिसमें लोग उन्हें अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं।
@byomkesbakshy नाम के एक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- ऐसी लड़कियों से पुतले सेफ नहीं हैं। @JagratiGupta3 नाम की एक यूजर लिखती हैं- ये एकतरफा है भाई। @ChapraZila नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया,”अगर कोई महिला क्रिकेटर की स्टेचू के साथ अगर कोई पुरुष ऐसा करें तो उस प्यार को क्या नाम दिया जाएगा? @PoonamRathore25 नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा- आजकल लोग चर्चा में आने के लिए कुछ ज्यादा ही बकवास करते हैं।
@amitnt01 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- मेरे अनुसार यह ‘प्यार’ से कहीं ज्यादा, एक जुझारु और महान खिलाड़ी के खेल के प्रति सम्मान दर्शाना लग रहा है। @SaurabhLakhnavi नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ये प्यार नहीं है। दिखावा मात्र है। @ManjitKumar_IND नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अनुष्का भाभी नाराज हो जाएंगी।