सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई अतरंगी वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Viral Video) से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर लोग पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक कपल चलती स्कूटी (Couple Scooty Viral Video) पर बैठकर रोमांस कर रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि तहजीब वाले शहर में इस तरह की हरकतें नहीं होनी चाहिए।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है,” एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर लड़का स्कूटी लिए जा रहा है और उसके आगे लड़की बैठी हुई है। स्कूटी चला रहे लड़के की ओर मुंह करके बैठी लड़की ने एक- दूसरे को कसकर पकड़ा हुआ है। जिसके बाद लड़की बार-बार लड़के को किस किये जा रही है।” इसका वीडियो पीछे गाड़ी लेकर आ रहे एक लड़के ने बना ली है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@meevkt नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”तहजीब के शहर लखनऊ में बेशर्मी.. हजरतगंज में जान को जोखिम में डालकर सरेशाम स्कूटी पर बेशर्मी करते युवक-युवती का वीडियो हुआ वायरल.. लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस को ये स्टंटबाज जोड़ा नहीं दिखा।” @PandeyJaideep नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि नियमानुसार तो इन मोहतरमा और सज्जन दोनों के ही सिर पर हेलमेट होना चाहिए, पर शायद वहा इश्क़ का जूनून सवार है। उम्मीद है की इनका चालान सुनिश्चित होगा। यह सड़क पर हादसे को बढ़ावा देना है।
@singhvkrm नाम के एक यूजर ने लिखा कि सोचने वाली बात है विधानसभा के पास जहां भारी भरकम पुलिस तैनात रहती है वहां इसे नहीं देख सकी। यही कारण है कि पूरे प्रदेश में लगातार चोरी लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं। @awasthi4305 नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब प्यार के दुश्मन जीने भी नहीं देंगे।
@prafful_sarda नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- मुस्कुराइए आप लखनऊ में हो। @sanjayjourno नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि उन अनगिनत पुलिसवालों की नज़र नहीं पड़ी, जो दिन भर हाथ में मोबाइल लिए वाहनों के नम्बर प्लेट के पीछे दौड़ते रहते हैं? @ravipandayvns नाम के एक यूजर ने लिखा- वो मोहब्बत के राह में दीवार क्यों बने, शायद इसी लिए पुलिस वालों ने छोड़ दिया होगा। जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके में आपत्तिजनक स्थिति में स्कूटी पर घूम रहे युवक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।