सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऊंट का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें ऊंट द्वारा बर्फ देखने के बाद उसकी प्रतिक्रिया रिकॉर्ड की गई है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम में रैंचो ग्रांडे अकाउंट से शेयर किया गया है।
बता दें कि रैंचो ग्रांडे सैकड़ों जानवरों के लिए एक फार्म और पशु अभयारण्य है। वहीं उसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक ऊंट, जिसका नाम अल्बर्ट है, वह जब पहली बार बर्फ को देखता है, तो उत्तेजित हो जाता है और कूदने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊंट अपने आसपास मौजूद बकरियों के झुंड के साथ भी अपनी खुशी जाहिर करता है। वायरल हो रहे है इस वीडियो में वॉयसओवर भी किया गया है। जिसमें कहा गया जानवर एक बर्फ में रहने वाला ऊंट है।
वहीं वायरल हो रही क्लिप को शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा है, “इस क्लिप को टिकटॉक पर भी शेयर किया गया है। लगता है कि इसे देखने वालों को काफी खुशी मिल रही है। इसे जिस तरह से पसंद किया जा रहा, उसे देखते हुए हम अल्बर्ट के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर करना चाहते हैं!, आप लोगों की तरफ से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद!।” वायरल हो रहे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सात हजार से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है और इसे 71 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट:
इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “बहुत कीमती! बहुत खुशी! कल मेरा दिन बना दिया और आज फिर से।” एक अन्य ने लिखा, “अलबर्ट (ऊंट का नाम) और उसके सभी दोस्तों को देखकर मेरा दिन बन गया। इसे मैंने कई बार देखा और इसे लोगों को शेयर भी किया। अल्बर्ट और उनके सभी दोस्तों से मैं जल्द ही मिलने आ रहा हूं।
एक और यूजर ने लिखा, “मुझे यह उतना पसंद नहीं आया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “वाह अल्बर्ट, तुमने तो हमारा दिल जीत लिया। तुम्हारा यह जोश में खुशी दे रहा है। हम आपसे फिर से मिलना चाहते हैं।”