सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वहीं कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग गुस्से से लाल हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसको देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।

वायरल वीडियो में क्या है?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें गंगा में नाव पर बैठकर मस्ती करते कुछ लड़के हुक्का पी रहे हैं और चिकन पका रहे हैं। वीडियो देखने पर प्रतीत हो रहा है कि यह शाम के समय रिकॉर्ड किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो प्रयागराज के दारागंज इलाके का है। वायरल वीडियो पर पुलिस की ओर से कहा गया कि अगर जांच में यह वीडियो दारागंज का पाया जाता है तो आरोपी लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

रविंद्र चौधरी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि यह बहुत शर्मनाक है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस तरह की गतिविधियां करने वाले लड़कों को गिरफ्तार कर लेना चाहिए। सुरेश नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह के लोग ही धर्म को भ्रष्ट करने में लगे हुए हैं।’ किरण जैन नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – जरा इनकी पहचान करके उत्तर प्रदेश पुलिस को बताया जाए, क्योंकि मां गंगा का अपमान करने की इजाजत किसी को नहीं है।

पवन नाम के एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ को टैग कर लिखा कि ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लेना चाहिए। श्रीनिवास नाम के यूजर कमेंट करते हैं – इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर देने से कुछ होने वाला नहीं है, जब तक ऐसे लोग रहेंगे, तब तो कुछ भी सुधरने वाला नहीं है। रवि नाम के यूजर लिखते हैं कि जब तीर्थ स्थलों को पर्यटन स्थलों में बदला जाने लगेगा तो ऐसा ही दुष्परिणाम देखने को मिलेगा।

स्वाति श्रीवास्तव नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए नहीं तो इस तरह की गतिविधियां नॉर्मल कर दी जाएंगी। जो हमारे लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कुसुम नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – यही तो आज के युग की मानसिकता है, जो समाज में कैंसर की तरह फैल गई है। दीपक शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर सवाल करते हैं कि क्या यह आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं है? ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार कब एक्शन लेगी?