उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाते हैं तो जनप्रतिनिधियों को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ता है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के भाजपा विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अंग्रेजी में अपने क्षेत्र की जनता से अपील कर रहे हैं।
संतकबीर नगर के घनघटा विधायक गणेश चौहान वायरल वीडियो में अपने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि “योर इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम इज माय प्रॉबल्म ऑल्सो, आई फुली डिवोटेड टू ऑल ऑफ यू, बट इट्स माय लर्निंग टाइम, माय फ्रेंड, प्लीज गिव मी सम टाइम। आई प्रॉमिस जस्ट सॉल्व इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम। माई गॉड, प्लीज गिव मी सम टाइम। जय श्री राम।”
विधायक गणेश चौहान के कहने का मतलब है कि ‘बिजली कटौती से परेशान लोगों, मैं आपकी समस्याओं के लिए खड़ा हूं, आपकी समस्या मतलब मेरी समस्या है। मैं अभी सब सीख रहा हूं, थोड़ा सा समय दीजिये मेरे भगवान, मैं सब ठीक कर दूंगा, जय श्री राम!’ हालांकि सोशल मीडिया पर विधायक की इंग्लिश में दिए गये बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
नागेंद्र मणि त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमारे तरफ के हैं, पहले सफाई कर्मी थे, आरएसएस से हैं, काफी अच्छे आदमी हैं, कोई फिरकी ले रहा है।’ श्रवण कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देवतुल्य जनता को My God ही तो बोला है, शब्दों पर न जाइए ,भावनाओ को समझिए, आखिर 403 में से कितने विधायक हैं जो समस्याओं को स्वीकार करते हैं आगे बढकर और उसे सुधार करने की इच्छा शक्ति दिखाते हैं। ऐसे ही आप लोग मजाक उड़ायेंगे तो अगली बार से कुछ कहेंगे भी नहीं, हमें गर्व है विधायक जी पर।’
दुर्गेश राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीमान जी यह वही गणेश चौहान हैं जिन्होंने विधानसभा में अपना शपथ संस्कृत में लिया था और जिनकी प्रशंसा पूरे प्रदेश के लोगों ने की थी।’ रोहित गंगवार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है ये पहली बार कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और कैमरे के सामने बोल रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। उनकी द्वारा बोली गई अंग्रेजी के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए।’
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में संतकबीरनगर की घनघटा विधानसभा सीट से भाजपा ने सफाई कर्मचारी गणेश चौहान को टिकट दिया था और गणेश ने जीत दर्ज कर विधायक बन गए। गणेश चौहान के पिता राज मिस्त्री थे और विधायक बनने से पहले गणेश खुद सफाई कर्मचारी थे। जिनका वीडियो वायरल हो रहा है!