उत्तर प्रदेश की देवरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक, पूर्व पत्रकार और सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शलभमणि त्रिपाठी किसी थानाध्यक्ष से बात कर रहे हैं और कथित तौर पर एसएचओ को हड़का रहे हैं।
शलभमणि त्रिपाठी का वीडियो वायरल: वायरल हो रहे वीडियो में शलभमणि त्रिपाठी कार में बैठे हुए हैं और फोन पर बात करते हुए SHO से कहते हैं कि ‘शलभमणि त्रिपाठी बोल रहा हूं। भाजपा कार्यकर्ता को कुछ लोगों ने गाली दी थी, आपने वो ऑडियो सुना था? वैसी ही गाली आपको दी जाए तो कैसा लगेगा? आपने उसे गिरफ्तार क्यों नही किया?’
SHO को हड़काया: इसके बाद शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि अगर आप गुंडों को गिरफ्तार ना कर पाएं तो आप इस लायक नहीं कि आप थाना चला पाएं। आरोपी का भाई अपराधी है और इसने भी हत्या करवाई है। इसके बाद भी आप कार्रवाई न करें और समझौता करवाने का प्रयास करें तो मतलब आप एकदम निक्कमे हैं।
“वरना..पूरे थाने का इलाज कर दूंगा” शलभमणि त्रिपाठी फोन पर एसएचओ पर बरसते हुए कहते हैं कि आरोपी को पकड़ के उसका इलाज कीजिये। लॉकअप में से उसकी फोटो मुझे भेजिए, वरना मैं पूरे थाने का इलाज कर दूंगा। कप्तान साहब से मेरी बात हुई है। जरूरत पड़ी तो डीजीपी साहब और मुख्यमंत्री जी तक भी जाऊंगा। वरना कार्रवाई कीजिये।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया रहे हैं। बजरंगबली मौर्य नाम के यूजर ने लिखा कि मई-जून के पहले ही शिमला बनाने की तैयारी शुरू है। अनूप कुमार जायसवाल ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आते ही जनप्रतिनिधियों ने अपने इलाके को शिमला बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कार्यकर्ताओं के लिए नेताओं को हमेशा ऐसे ही साथ में खड़े रहना चाहिए।
बता दें कि शलभमणि त्रिपाठी, योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार रहे हैं। वर्ष 2016 में पत्रकारिता छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। इस बार भाजपा ने उन्हें देवरिया से टिकट देकर मैदान में उतारा था, जहां से वे विजयी रहे। शलभमणि को कुल 106701 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और सपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह को 66046 वोट मिले।