उत्तर प्रदेश के एक विधायक (BJP MLA Video Viral) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नगर निकाय चुनाव में बगावत करने वालों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहे हैं। यूपी की हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत (Haidergarh BJP MLA Dinesh Rawat) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह अगामी नगर निकाय चुनाव के लिए टिकट मांगने आये लोगों को बगावत करने पर अंजाम दिखाने की बात कह रहे हैं। अब इस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी तंज कसा है, साथ ही आम लोगों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
Viral Video में क्या बोल रहे हैं BJP MLA दिनेश रावत
विधायक दिनेश रावत (MLA Dinesh Rawat) ने पहले टिकट मांगने आये प्रत्याशियों को समझाया और फिर कहा कि टिकट नहीं मिलने पर भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया या निर्दलीय चुनाव लड़ा तो उनका बुलडोजर जाएगा और चलेगा। इतना ही नहीं, सभी को संकल्प भी दिलाया कि पार्टी जिसे टिकट देगी, सभी लोग उसे ही समर्थन देंगे। दिनेश रावत के वीडियो पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि सारे जहां को मालूम है उनके हुक्म की मंशा, नौकर मजबूर हैं क्योंकि मिलती है तनख़्वाह।
लोगों की टिप्पणियां
सोशल मीडिया पर और भी लोग विधायक के धमकाने के वीडियो पर टिप्पणी कर रहे हैं। @GouravJain108 यूजर ने लिखा कि जनता भी अपना बुलडोजर चलाना जानती है, अब इन लोगों का समय खराब होना शुरू हो चुका है। @SureshY37932504 यूजर ने लिखा कि भाजपा सरकार की तानाशाही देख लो, अगर उनके सामने आप चुनाव लड़ोगे तो यह सोच लेना कि आपके घर पर भी बुलडोजर चलेगा। @Abhishek__SP यूजर ने लिखा कि जब बुलडोजर ही चलाना है तो फिर न्यायालय की जरूरत क्या? उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं को घर भेज देना चाहिए।
@DhanpalTyagi यूजर ने लिखा कि अखिलेश वह नेता हैं जो चाहते हैं कि उनको यूपी का मुख्यमंत्री बना दिया जाए और इनकी समझ देखिए कहीं से कुछ भी उठाकर बिना तथ्यों के ट्वीट कर देते हैं। @DrVermaAshutosh यूजर ने लिखा कि बुलडोजर, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए खतरा है, मानवता के लिए खतरा है। सामाजिक अधिकारों के लिए खतरा है। भाजपाई बुलडोजर का डर दिखाकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।
बता दें कि भाजपा विधायक (BJP MLA Dinesh Rawat) ने लोगों से कहा कि अगर आपको टिकट नहीं मिला और निर्दलीय चुनाव लड़ना है तो आप भाजपा से टिकट ही मत मांगिए। अगर टिकट नहीं मिलता है और आप लोग बीजेपी प्रत्याशी का विरोध करेंगे तो हमारा बुलडोजर जाएगा। उन्होंने कहा कि या तो टिकट मत मांगों और कह दो कि आपको भाजपा से कोई लेना देना ही नहीं है। विधायक के इस बयान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद विपक्ष के लोग बुलडोजर को लेकर सरकार हमला कर रहे हैं।