उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर वहां के लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है। आक्रोशित लोग उत्तराखंड पुलिस पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें एक लड़की इस घटना को लेकर रोते हुए बुरी तरह से चीखती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

वायरल वीडियो में क्या है?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अंकिता भंडारी की हत्या से बेहद गुस्से में है। वह बुरी तरह से चीखते हुए उत्तराखंड पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रही है। वहीं उस लड़की के साथ खड़े कई और लोग भी न्याय मांग रहे हैं। इसके साथ और लोग भी उत्तराखंड पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

सपा नेता ने शेयर किया वीडियो

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने इस वीडियो को शेयर कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि, ‘क्या देव भूमि की बेटी की चीख केंद्र में बैठे भाजपा सरकार तक नहीं पहुंच रही है। एक ट्वीट तक नहीं आया।’ रेप विक्टिम के साथ लड़ने वाली योगिता भयाना ने इस वीडियो के साथ लिखा – खुद को आगे आकर लड़ना होगा, जो लड़ेगा वही बचेगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बेटियों के साथ हो रहे अपराध बढ़ते जा रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अरे अब तो कुछ बोल दीजिए? रविंद्र नाम की एक यूजर ने कमेंट किया – ऐसे मुद्दों पर स्मृति ईरानी का कोई बयान नहीं आएगा? उन्हें अब न्याय नहीं दिलाना है। रविंद्र त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि बुलडोजर चलवा कर केवल राजनीति की जा रही है, बेटियां ऐसे कब तक मरती रहेंगी?

जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। हर रोज अपने काम पर जाने वाली अंकिता 19 सितंबर को गायब हो गई थी। परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस और एसटीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद अंकिता की डेड बॉडी मिली। अंकिता की हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक व बीजेपी से निलंबित पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अनूप गुप्ता पर लगा है।