पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। शुक्रवार (22 फरवरी, 2019) को इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। डिबेट के बीच नौबत ऐसी आ गई कि वे दोनों एक-दूसरे को अपने-अपने मोबाइल निकाल कर सबूत के रूप में वीडियो दिखाने लगे। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण की क्लिपिंग सुनाई, जबकि बीजेपी के संबित पात्रा ने पाकिस्तान के टीवी डिबेट का वीडियो दिखाया। कहा, “यहां यह अपने पीएम (मोदी) को गाली दे रहे हैं, मैं इमरान खान (पाक के वजीर-ए-आजम) को गाली दूंगा।”
यह मामला हिंदी न्यूज चैनल आज तक के हल्लाबोल शो के दौरान का है। कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ ये दोनों राजनेता चर्चा में थे। घटना के वीडियो के मुताबिक, कांग्रेसी नेता ने कहा था, “टीवी क्लिप की बात हुई। एक महत्वपूर्ण क्लिप मैं भी सुना देता हूं…।” उन्होंने आगे नरेंद्र मोदी का पुराना भाषण सुनाया, जिसमें यूपीए की सरकार पर सवालिया निशान लगा रहे थे। कह रहे थे- ये जो नक्सलवादी हैं, उनके पास शस्त्र और बारूद कहां से आते हैं? वह तो विदेश की धरती से आता है। क्या प्रधानमंत्री इसे लेकर भी कड़ी निगरानी नहीं रखवा सकते हैं?
जवाब में पात्रा ने अपना मोबाइल निकालते हुए कहा, ” ये देखिए पाकिस्तान के सबसे बड़े टीवी न्यूज चैनल पर क्या चल रहा है। यहां कहा जा रहा है कि मोदी को हटाना है, राहुल को लाना है।” त्यागी ने इसी पर जवाब दिया और बोले- आप पाक का वीडियो दिखा रहे हैं। मैं हिंदुस्तान की क्लिप दिखा रहा हूं, माय डियर फ्रेंड। ये हिंदुस्तान का चैनल है।
कांग्रेसी नेता ने आगे बताया कि उनकी पार्टी की सरकार ने कभी भी सेना के नाम पर राजनीति नहीं की। कभी सेना के पीछे छिप कर वोट नहीं मांगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के बेटे को घेरते हुए उन्होंने पूछा कि एनएसए का बेटा आज पाकिस्तान के साथ व्यापार कर रहा है, यह ठीक है? आगे पुलवामा आतंकी हमले पर देखिए क्या बोले कांग्रेसी नेता-