Delhi Viral Fruit Momos: हिमालयन क्यूजीन मोमो बीते कुछ सालों में देश के अमूमन हर राज्य में काफी फेमस हो गया है। सामान्य तौर पर हर चौंक-चौराहों पर मोमो का स्टॉल तो दिख ही जाता है। खासकर युवा पीढ़ी बड़े ही चाव से मोमो खाती है। दिल्ली में तो मोमो मानो गो-टू सनैक्स हो गया है। यही कारण है कि मोमो के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट भी किए जाते हैं।
इसी क्रम में मोमो के साथ एक्सपेरीमेंट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो दिल्ली का है, जिसमें एक मोमो वेंडर फ्रूट मोमो तैयार करता दिख रहा है। उसका दावा है कि उसने यह डिश फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए तैयार किया है और इसकी कीमत 170 रुपये होगी।
इंस्टाग्राम अकाउंट, @realfoodler, ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें यह स्ट्रीट वेंडर फ्रूट मोमो तैयार कर रहा है। क्लिप में वेंडर को फल, दूध, लिक्विड चीज, क्रीम, नमक, काली मिर्च और मिक्स्ड हर्ब्स सहित कई सामाग्री पैन में डालता दिख रहा है। फिर वो फ्राई किए हुए पनीर मोमोज उसमें डालता है और ग्राहक को परोसता है।
वीडियो के कैप्शन में @realfoodler ने लिखा, “चार फलों वाला भारत का पहला फ्रूट मोमोज।” इधर, वेंडर का दावा है, ”आपको यह डिश दिल्ली में कहीं नहीं मिलेगा,” उन्होंने दावा किया कि यह स्पेशल डिश खास तौर पर फिटनेस के प्रति जागरूक लोगों के लिए तैयार की गई है।
वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। कोई वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहा है तो कोई वेंडर पर गुस्सा करता दिख रहा है। कमेंट्स में फ्रूट मोमोज को लेकर लोगों के मिस्क्ड रिएक्शन दिखा रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “वही समय अच्छा था जब केवल वेज, चिकन और पनीर स्टीम मोमो ही हुआ करते थे।” दूसरे ने लिखा, “मैं आपका अनादर नहीं कर रहा हूं लेकिन इसके बदले मैं जहर खाना पसंद करूंगा।” वहीं, तीसरे ने लिखा, “अस्पताल कितना दूर है यहाँ से।” एक अन्य ने लिखा “कोई वकील हो तो बताओ कौंन सी धारा लगेगी इस पर।”