Shocking Viral Video: रोटी कमाना आसान नहीं होता। हर इंसान को इसके लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। कमाने वाला ही जानता है कि घर का चूल्हा जल सके, थाली तक खाना आ सके इसके लिए क्या कुछ करना पड़ता है। खासकर घर के मर्द, वो रोजाना अपनी परवाह किए बिना कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके। कई बार ऐसा करने के दौरान उनके साथ हादसा भी हो जाता है।
जूस निकालने वाली मशीन में दब गईं उंगलियां
ऐसी ही एक घटना का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गन्ने का रस बेचने वाले वेंडर को जूस निकालने वाली मशीन में उंगलियां फंस जाने के बाद मदद के लिए चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kseries2025panipat नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि वेंडर का दाहिना हाथ जूस निकालने वाले मशीन मशीन में फंस गया है। वो मदद के लिए चिल्ला रहा है। आस-पास पुलिस सहित आम लोगों की भीड़ लगी हुई है।
यह भी पढ़ें – मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं… पीठ पर बच्चा बांधकर सिर पर ईंट ढोती दिखी महिला, Viral Video देख आंखों से निकल आएंगे आंसू
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि आम लोगों की मदद से पुलिस वाला जूस वेंडर का हाथ मशीन से निकालता है। खून से लथपथ हाथ लिए वेंडर दर्द से कराह रहा है। जबकि पुलिस जवान उसके हाथ में गमछा लपेट देता है ताकि उसका खून और ना बहे। वेंडर के हाव भाव से स्पष्ट है कि उसे असहनीय पीड़ा हो रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने जूस वेंडर के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।
यह भी पढ़ें – हे भगवान, गरीबी जो ना कराए… कड़ी धूप में बच्ची को पत्थरों पर छोड़ दिहाड़ी करती दिखी मां, Viral Video देख दहल रहा कलेजा
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए यूजर ने लिखा, “वो दर्द से नहीं रो रहा भाई वो यह सोच रहा है कि अब घर कैसे चलेगा इसलिए रो रहा है।” दूसरे यूजर ने कहा, “गरीबी में बहुत कुछ सहना पड़ता है। गरीबी बहुत रुलाती है।” तीसरे यूजर ने कहा, “इसलिए पापा के लिए एक लाइक तो बनता है।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “सच में इन अंकल को देखकर रोना आ गया।”
