भाजपा से नुपुर शर्मा को बर्खास्त किए जाने के बाद अब उनके समर्थन में आवाज उठने लगी है। नीदरलैंड के सासंद, यति नरसिंहानंद सरस्वती के बाद अब वाराणसी के राष्ट्रीय हिन्दू दल के अध्यक्ष ने भी नुपुर शर्मा के समर्थन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। साथ ही दावा किया है कि उनके साथ कई कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है।

राष्ट्रीय हिंदू दल के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि ‘हम लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। साथ ही चुनौती भी दी है कि ‘बीजेपी में अगर दम है तो PFI जैसी सगठनों को बैन करके दिखाए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हिंदूवादी नुपुर शर्मा को बैन करना बहुत आसान है लेकिन जो PFI जैसे संगठन अराजकता फैला रहे हैं उसको बैन नहीं कर पाए।’

रोशन पाण्डेय ने कहा कि ‘मौलाना मदनी, हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलते हैं, उनपर कोई कार्रवाई नहीं, ओवैसी पर कोई कार्रवाई नहीं, इमाम बुखारी पर कोई कार्रवाई नहीं की।’ रोशन पांडेय ने कहा कि ‘मैं अपने संगठन को भाजपा के साथ मिलकर चला रहा हूं, जैसे आरएसएस और VHP के साथ बीजेपी कार्य करती है। नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को भाजपा से निकाले जाने पर मेरी भाजपा से नाराजगी है।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: महावीर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ज्यादातर बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक यह मान रहे हैं कि 8 साल देखने के बाद अब लगता है कि मोदी हिंदुओं के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।’ अशोक शेखावत ने लिखा कि ‘बीजेपी में बड़ी फूट होने के आसार लग रहे हैं, कार्यकर्ताओं में असंतोष और अशांति है। उन्हें पता चल गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध है।’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘नूपुर शर्मा के निलंबन से हम दुखी जरूर हैं पर ध्यान देना कि तुम्हें सुखी होने का अवसर नहीं देंगे। हम तब भी भाजपा के साथ थे और आज भी हैं। नाराजगी भी अपनों से ही होती है, गैरों से नहीं।’ हेमेंद्र मालवीय ने लिखा कि ‘अरे भैया ओवैसी-मदनी तीखा नहीं बोलेंगे तो पूरे बीजेपी की क्या जमानत जब्त करवानी है?’

बता दें कि नुपुर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगने के बाद भाजपा से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई किए जाने के बाद भाजपा के ही कई कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी से नाराज हो गए हैं। कहा जा रहा है कि खाड़ी देशों के कड़े विरोध के बाद भाजपा ने अपने नेताओं पर कार्रवाई की है।