राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) को एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) का अध्यक्ष चुना गया है। जानकारी के अनुसार, वैभव निर्विरोध RCA के अध्यक्ष चुने गए। 24 दिसंबर को RCA की बैठक हुई थी, जिसमें वैभव के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा हुई। सोशल मीडिया पर वैभव गहलोत के दूसरी बार RCA का अध्यक्ष बनने पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
RCA अध्यक्ष चुने गए वैभव गहलोत
RCA का अध्यक्ष चुने जाने के बाद वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot, RCA) ने राज्य के मुख्यमंत्री, पिता अशोक गहलोत और माता से मिलकर आशीर्वाद लिया। तस्वीर शेयर कर वैभव गहलोत ने लिखा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर माताजी-पिताजी का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर लोग इस पर बधाई दे रहे हैं, साथ ही साथ तंज भी कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
आप नेता विजय फुलारा ने लिखा कि परिवाद से कब बाहर निकलेगी कांग्रेस? आप में ऐसी कौन सी काबिलियत है जो आप दोबारा अध्यक्ष बनाए गए? @Acrftherealone यूजर ने लिखा कि तो वैभव जी लगे हाथ अशोक जी से ये भी पूछ लीजिएगा कि क्यों रिजल्ट के 4 माह बाद भी कम्प्यूटर शिक्षको को नही मिली पोस्टिंग? @theCoolScorpion यूजर ने लिखा कि और ये लोग जय शाह का विरोध करते हैं?
@JATbera1 यूजर ने लिखा कि इसमें 99.99 प्रतिशत आशीर्वाद पिताजी का ही रहा है। @alashshukla यूजर ने लिखा जय शाह को गलत बोलने वाले इसका समर्थन करेंगे क्या? @amitkarn99 यूजर ने लिखा कि वह चाहे अमित शाह के बेटे हो या राजस्थान से वैभव गहलोत.. बतौर क्रिकेटर उनका क्या योगदान रहा है, जो नेतागण ऐसे पदों पर आसीन हैं। @Arcjaiswal1 यूजर ने लिखा कि परिवाद से कब बाहर निकलेगी कांग्रेस ? आप में ऐसी कौन सी काबिलियत है जो आप दोबारा अध्यक्ष बनाए गए ?
बता दें कि वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) पिछले तीन सालों से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। वैभव गहलोत ने कहा कि 3 साल पहले हमने राजस्थान क्रिकेट के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की शुरुआत की थी, इसके तहत जयपुर में जहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। वैभव गहलोत ने सीपी जोशी को भी धन्यवाद दिया है।