Uttarakhand Viral Video: मौजूदा समय में देश के अंदर बेरोजगारी (Unemployment in India ) एक बड़ी समस्या बनी हुई है। नौकरी के लिए पढ़े लिखे युवा संघर्ष कर रहे हैं। कितने तो कम सैलरी पर काम करने को मजबूर हैं। ऐसे में जब उन्हें नौकरी पाने का अवसर दिखता है तो उसे चूकना नहीं चाहते है। वो अपनी जी-जान लगा देते हैं, ताकि उन्हें नौकरी मिल पाए। खासकर लड़के नौकरी को लेकर ज्यादा प्रयासरत दिखते हैं।

बस की डिक्की में दुबक कर बैठे दिखे कुछ युवा

सोशल मीडिया (Social Media) पर इनदिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवा बस की डिक्की में दुबक कर बैठे दिख रहे हैं। वीडियो के संबंध में ये दावा किया गया है कि ये लड़के सेना में भर्ती होने के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए इस कदर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे थे।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर गोविंद प्रताप सिंह नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो के संबंध में कहा गया है कि बस में सीट न मिलने के कारण कुछ युवक रोडवेज बस की डिग्गी बैठकर पिथौरागढ़ पहुंचे। एक ओर जहां सेना में भर्ती होने के लिए इन युवाओं का जोश देख अच्छा लगता है। वहीं, दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं चिंतित करती हैं।

मालूम हो कि नौकरी के लिए जान को खतरे में डालकर सफर करने की ये कोई पहली घटना नहीं है। अमूमन सभी प्रतियोगी परीक्षा के पहले छात्रों को ऐसा करते देखा जाता है। सीट नहीं मिलने के कारण वे ट्रेन या बस की छत पर बैठ जाते हैं। कई बार तो खिड़की और गेट पर भी लटक जाते हैं। कुछ मौकों में वो हादसे का शिकार भी हो जाते हैं।

ट्रेन में होने वाली इसी भीड़ और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसी साल यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जिससे हजारों अभ्यर्थियों ने सफर किया था।