इस गांव में 35 से ज्यादा बिन ब्याही लड़कियां हो गईं प्रेग्नेंट! कुंवारी बेटियों के गर्भवती होने की खबर सुन परिजन खा गए चक्कर

Single Girls pregnant in Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रमना गांव के लोग उस वक्त सकते में आ गए जब उन्हें पता चला की उनकी कुंवारी बेटियां गर्भवती हैं। वे चौंक गए कि ऐसा कैसे हो सकता है। लड़कियां भी एकदम से दंग रह गईं कि आखिर से क्या हो गया। हालांकि, जांच पड़ताल के बाद ये बात सामने आई कि ये सब विभागीय लापरवाही का नतीजा है।

दरअसल, आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं की लापरवाही के कारण 35 से ज्यादा लड़कियों का नाम गर्भवती महिलाओं की सूची में पंजीकृत हो गया था। इस कारण दीवाली से पहले उनके मोबाइल पर जिसमें उन्हें गर्भवती महिला के तौर पर पंजीकृत करने की जानकारी दी थी।

इस मामले में वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि आंगनवाड़ी में कार्यरत आशा दीदी BLO का भी काम कर रही हैं। एक योजना के तहत उन्होंने ग्रामीण परिवारों के सदस्यों का आधार कार्ड और फॉर्म इकट्ठा किया किया था। हालांकि, फॉर्म गर्भवती महिलाओं के फॉर्म के साथ मिक्स हो गया, जिससे पूरी गड़बड़ी हो गई।

उन्होंने बताया कि ये एक मानवीय भूल है। मैसेज जाने के पहले ही संबंधित डेटा डिलीट कर दिया गया था। हालांकि, कुछ लड़कियों को मैसेज चला गया, जिसकी उन्होंने शिकायत की। मामले में जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

बता दें कि आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं का काम गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना होता है। वे गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, खानपान का ध्यान रखती है। साथ ही नवजात के टीकाकरण का भी ख्याल रखती है।