एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के कई जवानों और अधिकारियों की छवि सुधारने को लेकर जमकर तारीफ होती है तो वहीं कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो यूपी पुलिस की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसकी वजह से यूपी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। इस वक्त यूपी पुलिस के जवान का वीडियो (UP Police Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिमसें वह लोगों को धमका रहा है।
यूपी पुलिस के जवान का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी शराब के नशे में बताया जा रहा है। यह जवान एक व्यक्ति को धमकाते हुए कह रहा है कि मैं क्षत्रिय हूं। मां कसम, एक मुक्का मार दूंगा तो उठ नहीं पाओगे। इसके साथ ही पुलिसकर्मी गालियां भी देते हुए कैमरे में कैद हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग पुलिस पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@MachineKnottin1 यूजर ने लिखा कि इसको चाइना बॉर्डर पर भेजा जाए, ये तो एक मुक्के में भी सबको ठिकाने लगा देगा। @igathwal यूजर ने लिखा कि यहां भी अपने क्षत्रिय होने की धौंस दे रहा है, शराब पीकर ये हाल है तो ड्यूटी पर पता नहीं क्या ही करता होगा। इसे नौकरी से निकाल दिया जाए और कड़ी सज़ा दी जाए। @Santosh_Rst यूजर ने लिखा कि योगी जी जनता पर बुल्डोजर मार रहे हैं, पुलिस लठ्ठ मार रही है और ठाकुर लोग मुक्का मार रहे हैं।
@NandKum32708685 यूजर ने लिखा कि ये कितना जातिवाद से भरा हुआ है, जरा सोचो ये पब्लिक के साथ कैसा व्यवहार करता होगा? @ यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ कि इसने बिहार वाली शराब नहीं पी थी, वरना अस्पताल में ही मिलते। @TweeterKiMChut यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं, जब पठान ने इतना गदर मचा रखा है तो एक बेचारे ठाकुर पुलिसकर्मी ने थोड़ी सी पी ली, तो क्या हो गया? इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया (Uttar Pradesh, Ballia) का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा एक्शन में आया और जानकारी दी है कि इस सिपाही को निलम्बित कर राजपत्रित अधिकारी द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच करायी जा रही है। हालांकि यूपी पुलिस के जवान का यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को तंज कसने का एक मौका मिल गया है, जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है।