Seema Haider Viral Video: अपने प्यार के लिए सरहदें लांघ कर भारत आई सीमा हैदर ने अपने पति सचिन को नए साल से पहले गुड न्यूज दे दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा सचीन को ये बताते दिख रही है कि वो प्रेग्नेंट हैं। ये सुनकर सचिन काफी खुश दिख रहा है।

वीडियो में दोनों डांस करते दिखे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा अपनी मुठ्ठी में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लेकर आती है और सचिन को दिखती है। सचिन किट देखकर सीमा की ओर इशारा करता है तो वो शर्माते हुए हां में इशारा करती है। ये देख सचिन काफी खुश हो जाता है। फिर दोनों डांस करते और एक दूसरे को हग करते दिखते हैं।

यह भी पढ़ें – सीमा हैदर ने ली पाकिस्तानी आर्मी की ट्रेनिंग, चाचा के पास कैंप में रहीं, लैपटॉप-मोबाइल सॉफ्टवेयर में मास्टर, नहीं खेल सकती पबजी, वायरल ऑडियो से मचा तहलका

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए दोनों को बधाई दी है। जबकि कुछ लोगों ने प्रेग्नेंसी की खबर इस तरह वायरल करने पर उन्हें ट्रोल भी किया है। मालूम हो कि सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान की है, जो सचिन के प्यार में अपना देश छोड़कर भारत आ गई थी।

यह भी पढ़ें – सीमा हैदर से आगे निकला यह पाकिस्तानी शख्स, अवैध तरीके से पहुंचा भारत, 10 महीने से पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था, ये गलती पड़ गई भारी

नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा के पहले से ही चार बच्चे हैं। हालांकि, जब वो भारत आई थी और उसकी व सचिन की लवस्टोरी वायरल हुई थी तो उसने ये इच्छा जाहिर की थी कि वो सचिन के साथ भी एक बच्चा पैदा करेगी। वो उनके प्यार की निशानी होगी। अब उन्होंने खुशखबरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन के पिता ने भी बहू के गर्भवती होने की पुष्टि की है।

ससुर ने कर दिया ये बड़ा दावा

सचिन के पिता ने ये भी कहा कि वो गर्भवती महिला का हाथ देखकर बता सकते हैं कि महिला को लड़का होगा या लड़की। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी बहू के हाथ देखे हैं, उसे लड़के ही होगा। गौरतलब है कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी साल 2023 में चर्चा में रही थी। दोनों की खबरें आएदिन अखबारों में छपती थीं। दोनों की लवस्टोरी पर गाना तक बनाया गया था।