Meerut Groom Viral Video: हर इंसान चाहता है कि उसकी शादी में सबकुछ परफेक्ट हो। किसी भी रस्म में कोई गड़बड़ी ना हो, कोई कमी ना रह जाए। इस बात का लोग खास ख्याल रखते हैं। ऐसे में जब कोई गड़बड़ी हो जाती है तो लोग परेशान हो जाते हैं। खासकर दूल्हा या दुल्हन तो काफी नाराज हो जाते हैं। वो परिजनों से शिकायत करते लगते हैं। कई बार तो मारपीट की नौबत आ जाती है।
नोट खींचकर एक युवक भाग निकला
उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक दूल्हे के साथ घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान अजीबोगरीब घटना हुई। यहां दूल्हे की नोटों की माला से नोट खींचकर एक युवक भाग निकला। इस घटना से नाराज दूल्हा शादी की रस्में छोड़कर चोर को पकड़ने दौड़ पड़ा।
हालांकि, भागते हुए चोर ने लोडर गाड़ी स्टार्ट कर दी। लेकिन दूल्हे ने हार नहीं मानी और लोडर की खिड़की से अंदर घुस गया। इसके बाद दूल्हे और बारातियों ने मिलकर चोर की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चलती गाड़ी में खिड़की से घुस गया दूल्हा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा चलती पिकअप में खिड़की से अंदर घुसता है। फिर गाड़ी की चाबी निकाल कर उसे रोक देता है। इसके बाद वो खिड़की से ही बाहर भी निकलता है और नोट लेकर भागे चोर को भी गाड़ी से नीचे उतार देता है। फिर वो अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे खूब पीटता है।
जेसीबी पर चढ़कर की नोटों की बारिश
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से भी शादी का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में लोग बाराती पर पैसे लुटाते दिख रहे थे। दूल्हे के परिजन छत और जेसीबी पर चढ़कर नोटों की बारिश कर रहे थे। लड़के के घर वाले सौ, दो सौ से लेकर पांच सौ रुपये के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे थे।
वीडियो में दिख रहा था कि सजा-धजा दूल्हा घोड़ी पर बैठा हुआ है। बारातियों ने उसे घेर रखा है। इधर, घरवाले घर की छत से उस पर नोटों की बारिश कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…