उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में जमकर बयानबाजी हो रही है। हाल ही सपा के साथ गठबंधन तोड़कर NDA में शामिल हुए ओपी राजभर ने अखिलेश यादव और चाचा रामगोपाल यादव पर हमला बोला है। ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने तलाक दे दिया और हमने इसे स्वीकार कर लिया है।
सपा और बीजेपी के बीच है कड़ी टक्कर
घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा और भाजपा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां भाजपा इस सीट को जीतने के प्रयास में लगी है तो वहीं ओपी राजभर बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दिए हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए अखिलेश यादव समेत तमाम सपा नेता प्रचार कर चुके हैं।
‘अखिलेश यादव ने दे दिया तलाक’
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो कभी जमीन पर नहीं उतरते थे, वो आज गली-गली घूमकर वोट मांग रहे हैं। यह पहली बार हुआ जब राजभर ने राम गोपाल यादव को भी एसी से निकलने पर मजबूर कर दिया है। यही बात जब मैंने अखिलेश यादव से कहा था तो वह गुस्सा हो गये थे और मुझसे तलाक ले लिया था।
ओपी राजभर ने कहा कि मैंने जब अखिलेश यादव को एसी से बाहर निकलने की सलाह दी तो वह गुस्सा हो गए और मुझसे तलाक ले लिया था। हमने उस तलाक को स्वीकार कर लिया। राजभर ने कहा कि हमारी आदत है कि हम चुनौती स्वीकार करते हैं। घोसी मेरे लिए एक चुनौती है, मैंने उसे स्वीकार किया है।
बता दें कि इससे पहले ओपी राजभर ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव भाजपा में शामिल हो जायेंगे। ओपी राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव ने मुझे इशारों में कहा कि घबराओ मत, आ जायेंगे। राजभर ने यह भी कहा कि यह कटु सत्य है कि महाराष्ट्र की घटना यूपी में भी होगी।