सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोगों के साथ डांस कर रहे एक शख्स की मौत हो गई। शख्स की मौत का अंदाजा वहां मौजूद लोगों को नहीं लग पाया और सभी गाने पर थिरकते रहे। जब काफी देर तक जमीन पर पड़े शख्स के शरीर में हलचल नहीं हुई तो लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

डांस करते-करते हुए मौत

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग गाने पर डांस पर कर रहे हैं जबकि कुछ लोग डांस देख रहे हैं। इसी दौरान एक शख्स का संतुलन बिगड़ता है और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ता है। हालांकि वहां मौजूद लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं लग पाया कि शख्स को दिल का दौरा पड़ा है। युवक उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है।

एटा का है मामला, शादी में डांस कर रहा था शख्स

खबरों के मुताबिक, यह मामला शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र का है। जहां गोकुलपुरा गांव में पिछली रात एटा जिले से एक बारात आई थी। इसी बारात में डांस कर संजू नाम के शख्स को दिल का दौरा पड़ा और जब तक लोगों को एहसास होता और उसे अस्पताल ले जाया, उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया।

शादी के ख़ुशी के माहौल में शख्स को पड़े दिल के दौरे की खबर सुनकर आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि जब शख्स जमीन पर गिरा तो वहां मौजूद लोगों को लगा कि वह कोई डांस स्टेप कर रहा है और जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो उसके पास गए तो पता चला कि बेसुध होकर जमीन पर पड़ा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि जितने लोगों की ऐसे मौत हुई है, उसे डीजे का रोल अहम् है, सरकार को डीजे की आवाज को लेकर कानून बनाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वैक्सिंग के बारे में बाबा रामदेव ने जो बात कही है वह सत्य होते दिखाई दे रही है। प्रत्येक दिन देश मे कहीं ना कहीं ऐसी घटनाएं हो रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मरने वाला मर गया और आस पास के लोग डांस कर रहे हैं, उन्हें पता ही नहीं चल पाया।