सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की और दो लड़के एक कमरे में बैठकर नोट गिनते दिखाई दे रहे हैं। नोटों की संख्या काफी अधिक है, जो बेड पर रखे हुए हैं और लड़की नोट गिन रही है। एक लड़का कमरे में हुक्का पीते हुए भी देखा जा सकता है। ये वीडियो उन्हीं में एक लड़के ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद UPSTF ने चार को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो हुआ वायरल तो सक्रिय हुई थी STF
वीडियो वायरल होने के बाद यूपी एसटीएफ सक्रिय हो गई थी। यूपी एसटीएफ ने इन युवाओं की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही थी। STF ने सवास्तिका, तरून अवस्थी, पंकज सोनकर और अजमल को पकड़ लिया है। यह लोग गोमतीनगर के होटल एसवीजी गेस्ट इन में ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए पहुंचे थे। यह चारो ड्रग्स स्मगलर थे। वीडियो वायरल होने के बाद से ही यह STF के निशाने पर थे।
कमाई गिनने होटल पहुंचे थे आरोपी
16 जुलाई को जब इनका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इनकी तलाश तेज कर दी। बताया गया कि ये सभी होटल में ड्रग्स से हुई कमाई को गिनने पहुंचे थे। आर्यन नाम का शख्स इनका सरगना बताया जा रहा है तो अभी फरार है। उसने होटल की पार्टी और नोटों के बीच बैठी लड़की का वीडियो शेयर किया था।
बताया जा रहा है कि यह गिरोह विदेशी ड्रग्स पैडलर्स से भी जुड़ा हुआ है। मोबाइल एप और अवैध कॉल सेंटर के जरिए यह लोगों तक पहुंचने थे। सोशल मीडिया के जरिए एक ग्राहकों और एक दूसरे से संपर्क में रहते थे। ये सभी एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए हवाई जहाज से यात्रा करते थे और महंगे होटलों में रुकते थे। पहले ये खुद किसी पब या होटल पार्टी में शामिल होते थे, वहीं ये दोस्ती कर लोगों को अपना ग्राहक बनाते थे।
सोशल मीडिया पर ड्रग स्मगलर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स कह रहा है कि गाड़ी लेना एक सपना है। अब गाड़ी खरीदेंगे जबकि लड़की वीडियो ठीक से बनाने की बात कह रही है। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें शराब, हुक्का और करीब 7 लाख रुपए कैश दिखाई दिए तो STF सक्रिय हुई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
