अपना दल (कमेरावादी) की नेता व सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर हमला बोला। एक टीवी चैनल से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष कर कहा कि उन पर गुजराती कृपा बरस रही है।
महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी ने 19 सितंबर को महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। इसी को लेकर पल्लवी पटेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सदन में मुझे पूछना था कि उत्तर प्रदेश में प्लान तरीके से लूट क्यों हो रही है, एक्सप्रेस वे, अस्पताल जैसे जो सो कॉल्ड विकास है। उसमें गुजराती टीम कैसे शामिल हो रही है?’ उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष कर कहा कि ऐसे में जो यूपी के उद्यमी और बेरोजगार युवा हैं, वो अपने लिए कुछ कहां से पैदा कर पाएंगे।
केशव प्रसाद मौर्य पर बोला हमला
पल्लवी पटेल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं गुजराती टीम की इसलिए बात कर रही हूं, क्योंकि यूपी सरकार के टेंडर गुजराती लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में गुजराती लोगों के एक ठेकेदार बैठे हुए हैं, जो सरकार के डिप्टी सीएम हैं। मुझे कहने में गुरेज नहीं है कि उनके ऊपर गुजरात से कृपा बरस रही है।
जिसके बाद रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि यूपी सरकार में 2 डिप्टी सीएम हैं? आप किसकी बात कर रही हैं। इसके जवाब में पल्लवी पटेल ने कहा, ‘मैं जिनकी बात कर रही हूं, उसे आप अच्छी तरह समझ रहे हैं। दूसरे वाले डिप्टी सीएम के पास तो यह वाला विभाग ही नहीं है।’ जानकारी के लिए बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य के पास ग्राम विकास एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंता विभाग की जिम्मेदारी है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पास स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, शिक्षा, मित्र और बाल कल्याण मंत्रालय है।
योगी सरकार से किए ऐसे सवाल
पल्लवी पटेल ने योगी आदित्यनाथ सरकार से सवाल किया कि हमारे प्रदेश में गुजरातियों के काम को इतना क्यों बनाया जा रहा है। जहां हमारे प्रदेश के उद्यमियों और बेरोजगारों को होना चाहिए, वहां पर गुजराती लोग क्यों आ रहे हैं? इस दौरान पल्लवी पटेल से यूपी तक के रिपोर्टर ने SBSP अध्यक्ष को लेकर पूछा कि उन्होंने गठबंधन का साथ छोड़ दिया है, ऐसे में आप सदन में विपक्ष की मजबूत भूमिका निभा पाएंगे?
ओपी राजभर पर दिया ऐसा बयान
पल्लवी पटेल ने ओपी राजभर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सदन में विपक्ष की आवाज संख्या से नहीं बल्कि मुद्दों से बनती है। उन्होंने कहा कि अगर जनता के मुद्दों के साथ हम सरकार से सवाल करेंगे तो आगे रहेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव और नीतीश कुमार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के विपक्ष में हैं, अगर उनके गठबंधन के साथी अखिलेश यादव नीतीश कुमार का साथ देने के लिए कहेंगे तो वह जरूर आगे आएंगी।