शराब की लत इंसान से क्या कुछ नहीं करवा देती। शराब की लत ऐसी होती है कि इंसान उसके आगे सभी दुख-दर्द भूल जाता है, लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि एक व्यक्ति को शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और यह व्यक्ति अस्पताल के बेड से सीधा ठेके शराब लेने पहुंच गया। मामला यूपी शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज का है जहां भर्ती एक मरीज को शराब की ऐसी तलब उठी कि वह बेड से उठकर हाथ में पेशाब की थैली लिए सीधा ठेके पर पहुंच गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मरीज के सिर पर पट्टी भी बंधी थी

ठेके पर उस व्यक्ति को इस हालत में देखकर लोग भी हैरान रह गए और किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज हाथ में पेशाब की थैली पकड़कर ठेके पर पहुंचा है। मरीज के सिर पर पट्टी भी बंधी है। लोग उसे देखकर हैरान रह जाते हैं।

छत्तीसगढ़ के आदिवासी गरीब बच्चों को CRPF जवान ने पहली बार दिखाया कार्टून, Viral Video जीत रहा दिल

एक्सीडेंट में घायल विपिन हुआ था अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, इस मरीज का नाम विपिन है जिसे सड़क हादसे में घायल होने के बाद शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। विपिन को शराब की लत थी और अस्पताल में इलाज के दौरान वह शराब पी नहीं पा रहा था। एक दिन तो ऐसा आया जब विपिन की तलब इतनी बढ़ गई कि वह खुद को रोक नहीं पाया और मौका मिलते ही पेशाब की थैली हाथ में लिए धीरे से वार्ड से बाहर निकला और सीधा शराब के ठेके पर पहुंच गया।

वीडियो ने अस्पताल की लापरवाही भी उजागर की

वायरल वीडियो ने जहां एक तरफ इस मरीज की लापरवाही को सामने लाने का काम किया है तो वहीं इस वीडियो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर किया है जहां एक मरीज इस हालत में अस्पताल से बाहर निकल जाता है। अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक मरीज हाथ में पेशाब की थैली लिए कैसे बाहर निकल जाता है और फिर शराब के ठेके पर भी पहुंच जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो