Vendor Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक रेलवे स्टेशन पर एक वेंडर को ब्रांडेड पानी की बोतलों में गंदा टंकी का पानी भरते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही लोगों में गुस्सा फैल गया और रेलवे स्टेशनों पर बिकने वाले पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की सुरक्षा को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है।

बोतलों को लेकर भागने लगा वेंडर

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि वेंडर मिनरल वाटर की खाली ब्रांडेड बोतलें लेकर स्टेशन परिसर के अंदर लगे एक नल के पास जाता है। वहां वह बोतलों में बिना किसी झिझक के संदिग्ध, गंदा और असुरक्षित पानी भरता है। इसके बाद वह उन बोतलों को फिर से ढक्कन लगाकर असली पैक्ड पानी की तरह यात्रियों को बेचने की तैयारी करता है।

इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उससे सवाल पूछे। कैमरा देखते ही वेंडर घबराकर बोतलों को लेकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन लोग उसे रोक लेते हैं।

दूल्हे ने एंट्री के वक्त दुल्हन की उतारी नजर, नोटों का बंडल लेकर किया कुछ ऐसा, वायरल वीडियो देख पीट लेंगे माथा

वीडियो सामने आते ही यात्रियों और इंटरनेट यूजर्स में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशनों पर खाने-पीने की चीजों का बड़ा कारोबार होता है, लेकिन सुरक्षा और क्वालिटी की जांच बिल्कुल न के बराबर है। यह मामला यात्रियों के स्वास्थ्य से सीधा जुड़ा है और ऐसे कारनामे किसी को भी गंभीर बीमारी दे सकते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग स्टेशन पर पानी खरीदने को मजबूर होते हैं। ऐसे में इस तरह की धोखाधड़ी और भी खतरनाक है। कई लोगों ने मांग की कि रेलवे को ऐसे वेंडरों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और स्टॉल्स की नियमित जांच होनी चाहिए।

अरे दीदी, दिवाली अगले साल है… स्पाइडर मैन की तरह लटक कर घर का कोना-कोना पोछती दिखी महिला, Viral Video देख यूजर्स दंग

रेलवे प्रशासन ने भी वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू कर दी है। अधिकारी कह रहे हैं कि लाइसेंसशुदा वेंडरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पब्लिक प्लेस पर बिकने वाले पैक्ड पानी पर आँख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता। यात्रियों को भी सजग रहना होगा और संदिग्ध बोतलें खरीदने से बचना चाहिए।