सोशल मीडिया की दुनिया में दाखिल होते ही आपको कई तरह के वीडियो देखने के मिल जाते हैं। कभी कोई डांस करते वायरल हो जाता है और तो कभी किसी के गाने का वीडियो इतना वायरल हो जाता है कि उसे फिल्म इंटस्ट्री में जगह मिल जाती है। वैसे इन दिनों यूपी पुलिस का मथुरा मंदिर में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यूपी पुलिस के जवान का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो मथुरा के इस्कॉन मंदिर का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यूपी पुलिस के एक जवान भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन है। गले में माला डाले जवान झूमकर डांस कर रहा है। वहीं, उसके इर्द-गिर्द खड़े लोग भी जमकर डांस कर रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर लोग कई तरह के टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। @RakeshRanjanJH नाम के एक यूजर ने लिखा- अच्छी बात है। सहृदयता बेहतर है। @RkBundela नाम के एक यूजर ने पूछा,’क्या कुछ लोगों के हिसाब से इन्हें सस्पेंड कर देना चाहिए। @AvuxChemicals नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर सवाल उठाने वाले लोगों पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि तो क्या गलत है इसमें ? क्या पुलिस वाला भक्ति के भाव नही रख सकता ? वीडियो डालने और सवाल पूछने से पहले गहन अध्यन करे।

@DharmendraTTSWG नाम के एक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि ये इंस्पेक्ट अशोक यादव हैं, विगत कुछ वर्षों से बृज नगरी मथुरा में तैनाती है। @sunilmotwani78 नाम के एक यूजर ने कहा,’वर्दी में डांस? एक पुलिस वाले का सबसे बड़ा धर्म उसकी ड्यूटी होनी चाहिए, डांस और भक्ति में लीन होना है तो छुट्टी लेकर करनी चाहिए।

@DeepakKashyap_ नाम के एक यूजर ने कहा कि प्रमोशन तय है। बाबा जी को ऐसे धार्मिक लोग ही चाहिए । UP में तो जय श्री राम बोलकर किसी की हत्या करने वाला कानून की निगाह में दोषी हो सकता है लेकिन समाज की निगाह में हीरो है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर @aapka_vineet नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। शेयर किये गए इस वायरल वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं, हजारों लोग ने यह वीडियो पसंद भी किया है।