उत्तर देश के जालौन पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सिपाही और एक होमगार्ड बीच सड़क पर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों झगड़ते हुए सड़क के किनारे झाड़ियों में गिर जाते हैं और एक दूसरे को मुक्के मारते दिखाई दे रहे हैं जबकि एक सिपाही दोनों को छुड़ाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।
बीच सड़क पर भिड़े यूपी पुलिस के जवान, जमकर चले लात घूसे
जिस जगह पर सिपाही और होमगार्ड के बीच मारपीट हुई, वहीं सड़क पर एक किनारे यूपी पुलिस की डायल 100 गाड़ी भी खड़ी हुई दिखाई दी। आशंका जताई जा रही है कि तीनों जवान डायल 100 गाड़ी पर तैनात थे। इसी दौरान सिपाही और होमगार्ड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है, बात मारपीट तक पहुंच जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर जालौन एसपी ने संज्ञान लिया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि ये मेरे योगी जी के उत्तम प्रदेश में क्या हो रहा है ,जिन्हे समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी मिली है, वहीं एक-दूसरे पर अपनी अपनी गुंडागर्दी दिखा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यहां तो बाबा का आशीर्वाद हैं। कुछ भी हो सकता हैं।
सोनू भारती नाम के यूजर ने लिखा कि वाह क्या जंग छिड़ी हुई है। ऐसे ही तो देश के लोगों की और देश का नाम रोशन किया जा रहा है? एक यूजर ने तो यही भी लिख दिया कि पाकिस्तान से शिकस्त का ऐसा असर होगा, सोचा नहीं था। अंकित सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे ही लोग भरे पड़े हैं पुलिस में, तभी तो कोई व्यक्ति न्याय के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाना चाहता है।
बता दें कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जालौन के एसपी रवि कुमार का कहना है कि सिपाही और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले को संज्ञान में लिया गया है, सीओ को जांच सौंपी गई है। सिपाही को तत्काल निलंबित किया गया है। इसके बाद होमगार्ड को भी वापस भेज दिया गया है। जिला कमांडेंट होमगार्ड को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। इस तरह का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।