उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा लेकिन लोगों ने उल्टा उन्हें ही घेर लिया। श्रीकांत शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ”राहुल जी अटेंशन सीकिंग डिसऑर्डर की बीमारी से ग्रस्त हैं। उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। अपने और फ्रॉड कांग्रेस के लगातार सिकुड़ते जनाधार की हताशा में वह झूठ बोलने की मशीन बन गए हैं। मीडिया में अस्तित्व बचाए रखने की जुगत में वो आए दिन सनसनीखेज झूठ बोल रहे हैं।” श्रीकांत शर्मा के इस ट्वीट पर यूजरों ने कमेंट्स में उन्हें कई समस्याएं गिनानी शुरू कर दीं। माधव भईया नाम के यूजर ने लिखा- ”प्रिय मंत्री जी सादर प्रणाम एत्मादपुर जनपद आगरा के वार्ड नं 25 जर्जर टूटी पड़ी विद्युत केबल के बारे में एसडीओ एत्मादपुर को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दे दी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। क्या आप से कुछ मदद मिल शक्ति है? माधब भईया सभासद एत्मादपुर।”

पंकज द्विवेदी ने लिखा- ”सादर अभिवादन, श्रीमान जी आप को अवगत कराना चाहूंगा कि मेरे प्राथमिक विद्यालय ठेउंगा सोहावल फैजाबाद की विद्युत सप्लाई अवरुद्ध कर दी गई है। कृपया आप से निवेदन है कि उचित सहायता करने की कृपा करें।” गिरीश आनंद ने लिखा- ”आपके यहां भ्रष्ट क्लर्क है, आपको 20 से ज्यादा बार ट्वीट किए, ऐसे ही आप कार्यकर्ता की समस्या को नजरअंदाज करते रहंगे तो कोई बहाना काम नहीं आएगा मंत्री जी। राजनीति के साथ साथ जनता की सेवा भी कीजिये। टेंडर नहीं मांग रहा, आपके विभाग में भ्रष्टाचार है सुधारें।” आशीष यादव ने लिखा- ”वैसे जोगी जी की लुटिया क्यों डूबी, आपने लाइट नही दी क्या?” केसी मिश्रा ने लिखा- ”माननीय मंत्री जी नमस्कार मैंने अक्सर देखा है आप राहुल गांधी की हर मीटिंग के बाद ऐसे ट्वीट करते हैं और खुद की हताशा दिखाते हैं।”

आशीष सैनी ने लिखा- ”बीमारी से ग्रसित तो भाजपा की मानसिकता हो गई है जो ना तो अपने खुद के घोषणापत्र पर काम कर रही है और ना ही देश के संविधान के अनुसार, बीजेपी चाल चरित्र और चेहरे से गिर चुकी है।” राजीव कुमार शर्मा ने एक प्रार्थना पत्र की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ”झूठ तो आप भी कम नहीं बोलते, तीन महीने हो गए एक छोटी सी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, आपका विभाग जब आपकी नहीं सुनता।” नागेश त्रिपाठी ने लिखा- ”आपके विभाग के अधिकारी सरकार की योजनाओं को जनता तक नहीं पहुंचने दे रहे और जनता का शोषण कर रहे। इस पर कार्यवाही करिये।” कुछ एक ट्वीट का जवाब देते हुए श्रीकांत शर्मा ने यूजरों को emofficeup5@gmail.com पर मोबाइल नंबर के साथ ईमेल करने को कहा।