उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं। पिछले दिनों यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक अलग-अलग भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे। इसी बीच अब केशव प्रसाद मौर्य के एक ट्वीट से उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चाओं को और बल मिल गया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट, लोग लगाने लगे कयास
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “संगठन सरकार से बड़ा है।” केशव प्रसाद मौर्य का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब भाजपा को यूपी में प्रदेश अध्यक्ष की जरूरत है और हाल ही में उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। केशव प्रसाद मौर्य पहले भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में भाजपा को जीत भी मिल चुकी है।
केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रभास दत्ता ने ट्वीट किया कि बड़ी विचित्र स्थिति है, विडंबना है। संगठन में काम करते हैं ताकि सरकार में आ सके लेकिन जब सरकार में काम नहीं बनता/चलता तो वापस संगठन की याद आती है। सही कहा गया है शास्त्रों में: संघे शक्ति कलियुगे।
ममता त्रिपाठी ने लिखा कि ये बात तो राजनीति में सबको पता है कि संगठन ही सरकार बनाता है। विधानसभा चुनाव में अखिलेश के पास अच्छा संगठन और कैडर नहीं था इसलिए तो हार का मुंह देखना पड़ा। यह बात भी सरकार में बैठा वही व्यक्ति समझ सकता है जो संगठन में काम किया हो। आशुतोष सेंगर ने लिखा कि कवि इन पंक्तियों के माध्यम से कहना चाहता है कि सरकार के पैसे से संगठन चलाए जाने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
अभय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि मौर्या जी, अगर बात सम्मान की हो तो अपने सभी विधायकों के साथ सपा में चले जाइए और मुख्यमंत्री बनिए। अमित नाम के यूजर ने लिखा कि सब कहना पड़ता है और मजबूरी सब कुछ कहलवा देती है। निशांत पंत नाम के यूजर ने लिखा कि जो संगठन एक औरत के बलात्कारियों और उसके 3 साल की मासूम बेटी के हत्यारों को छोड़ दे वो बड़ा नहीं, एक अव्वल दर्जे का घटिया ओर बेकार संगठन होता है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है। जिससे पार्टी को सफलता मिल सके। पहले जेपी नड्डा से मुलाकात फिर ‘संगठन सरकार से बड़ा होता है’ इस ट्वीट से इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है और ये जिम्मेदारी उन्हें यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मिल सकती है!